कच्ची बस्ती में नियमित सांयकालीन शिक्षण कक्षाएं रविवार से


50 से अधिक बच्चे लेंगें विद्यालय प्रवेश, शिक्षा हासिल कर जीवन में करेंगें उजाला

बाड़मेर । 18.06.2022 । ASO news Barmer
 बाड़मेर शहर में कच्ची बस्ती के जरूरतमंद व शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने को लेकर अभियान उत्थान के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पिछले चार-पांच वर्षां से सतत् प्रयास कर घुमन्तु जाति विशेष रूप से सांसी समुदाय के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागृत किया जा रहा है । जिस कड़ी में शनिवार को चौहटन चौराहा स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों को विद्यालय व शिक्षा से जोड़ने को लेकर 50 से अधिक बच्चों को शिक्षण साम्रगी का वितरण कर उनसे संवाद किया गया ।


अभियान उत्थान से जुड़े सुनिल रामधारी ने बताया कि शिक्षा से वंचित व अभावों की जिन्दगी जी रहे बच्चों को शिक्षा व विद्यालय से जोड़ने को लेकर शनिवार को कच्ची बस्ती में सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में बच्चों के साथ बैठक की गई । बैठक में बच्चों को जीवन में शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया । संवाद में बच्चों ने अपने सवाल, शंका व जिज्ञासा बताई । इस दौरान 50 से अधिक बच्चों को स्तरानुकुल शिक्षण सामग्री वितरित की गई । कच्ची बस्ती में इन जरूरतमंद व शिक्षा प्राप्त करने को आतुर बच्चों के लिए 19 जून रविवार से सायंकालीन शिक्षण कक्षाएं प्रारम्भ होगी । तथा आगामी दिनों में प्रवेशात्सव में 50 से अधिक बच्चों को राजकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जायेगा ।




बच्चों से संवाद करते हुए अभियान उत्थान के संयोजक व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का मौलिक अधिकार है । समय के साथ शिक्षा का अधिकार जैसे सशक्त कानून बन चुके है । अमन ने कहा कि अभियान के माध्यम से अभावग्रस्त व शिक्षा से वंचित बच्चों का इन बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए शिक्षा से जोड़ा जायेगा । इन बच्चों को अभियान के तहत् हर प्रकार की आवश्यक शिक्षण सामग्री जन-सहयोग अथवा भामाशाहों के माध्यम से निःशुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी ।


कच्ची बस्ती में बच्चों से संवाद के दौरान अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, टीम सदस्य सुनिल रामधारी, संदीप रामधारी सहित आदि कच्ची बस्ती के बच्चे उपस्थित रहे ।


मुकेश बोहरा अमन
संयोजक
अभियान उत्थान, बाड़मेर

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top