दीपावली के अवसर पर बिलों के भुगतान का ज्ञापन देने आये थे।

बाड़मेर (निस) aso news Barmer 
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मचारी भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार को वृत अधीक्षण अभियंता को वेतन और भत्तों के भुगतान को लेकर ज्ञापन देने आये थे लेकिन अधीक्षण अभियंता अजय माथुर के अडियल रवैये व कार्यालय छोड़कर चले जाने के कारण डिस्कॉम कर्मचारी वृत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।


धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि लेखाधिकारी के रिक्त पद पर कार्यरत कार्यवाहक लेखाधिकारी द्वारा तकनीकी कर्मचारियों के यात्रा भत्ता बिलों, समर्पित अवकाश भुगतान, ओवर टाईम क्लेम, वर्दी भत्ता आदि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि लेखाधिकारी द्वारा ठेकेदारों के बिलों का भुगतान समय पर और अन्य मदों में प्राप्त राशि से भी किया जा रहा है। अतः भारतीय मजदूर संघ द्वारा वृत में तुरंत प्रभाव से स्थाई लेेखाधिकारी की नियुक्ति किये जाने के साथ ही कर्मचारियों के नियमित भुगतान की मांग को लेकर निगम प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।



जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के जिलाध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि जब तक अधीक्षण अभियंता स्वयं आकर ज्ञापन स्वीकर नहीं करते एवं इसमें लिखित मांगों को नहीं मान लेते तब तक लोकतांत्रितक तरीके से धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी अनुक्रम में जिले में कार्यरत सभी कर्मचारियों को जिला मुख्यालय पर पहूंचने की अपील की जा चुकी है तथा गुरूवार से अनवरत धरना लगाया जायेगा।


धरणार्थियों को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मंत्री कुशलाराम डऊकिया, सदस्य नरेन्द्र सिंह, जोविविनि श्रमिक संघ जोधपुर के कोषाध्यक्ष जितेंद्र छंगाणी, आईदानसिंह ईंदा, जनक कुमार गहलोत, हिंगलाजदान, मुनेश चौधरी, भंवरलाल जाणी, सतीश पूनड़, मंगूराम कोली, सुनील लखारा, नवीन कुमार, हाकमसिंह, अनिल चौधरी, अंकुर वर्मा, जोगाराम, हितेश त्रिवेदी, उत्तमगिरी, कुलदीप जाट, अशोक खान, ओमप्रकाश सिंघाड़िया, मुकेश कुमार राठौड़, सुभाष शर्मा, हरिओम फुलवारिया, मनराज मीणा, चुन्नीलाल चौधरी, पूनाराम वाघेला, विजय कुमार, खेमाराम माली, जगदीश सहारण, बगताराम बाना, ठाकराराम प्रजापत, भूराराम जाणी, लक्ष्मणसिंह, रतनसिंह तामलोर, घनश्याम प्रजापत सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top