भारत स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक दृष्टि से आत्म निर्भर बनाने के लिए  बाड़मेर में सोमवार को स्टीकर का विमोचन जिला कलक्टर लोक बंधु ने किया । 



राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली से यह स्टीकर बिक्री के लिए प्राप्त हुए हैं l
इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संगठन सेवा का पर्याय है।  उन्होंने स्काउट गाइड के कार्यों की सराहना करते हुए इसको निरंतर जारी रखने की बात कही l सीओ स्काउट सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रोवर्स ने सीईओ ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर  प्रकाश चंद्र अग्रवाल और अश्विनी पंवार को फ्लैग प्रदान किए। 


इसके बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम लेगा एवं  जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजन शर्मा की ओर से फ्लैग होस्टिंग और सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई। उन्होंने पीजी कॉलेज में रोवर रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि इसमें सीखे गए प्रत्येक नियम को अपने जीवन में व्यवहारिक रूप से ढालें और देश की सेवा में अपने आप को समर्पित करें ।


 महावीर पार्क में रोवर रेंजर की ओर से श्रमदान किया गया । सीओ स्काउट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विश्वव्यापी संगठन स्काउट गाइड राजस्थान में इस वर्ष जंबूरी का आयोजन कर रहा है जिसमें  रोवर रेंजर बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दर्शाएं। इस अवसर पर ग्रामीण रेंजर्स ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। 


रोवर हनुमान राम , रोवर जगदीश और रेंजर सुमन को रैंक प्रदान की गई । कार्यक्रम का संचालन एयर रोवर गणेश गिरी और रेंजर ललिता ने किया। एयर रोवर लीडर डॉ आदर्श किशोर ने आभार ज्ञापित किया।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top