मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर दी आंदोलन की चेतावनी


ASO NEWS BARMER / 04.11.2022

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हजारों कर्मचारियों, अधिकारियों की तनख्वाह समय पर जमा न होने के कारण, जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की चेतावनी दी। श्रमिक संघ के बाङमेर जिलाध्यक्ष खीमकरण खींची ने बताया कि निगम प्रशासन ने बेतर्क से सभी कार्मिको की तनख्वाह रोक रखी है जो कि अनुचित है। निगम प्रशासन समय पर तनख्वाह न जमा कराने का कारण फन्ड की कमी को बताया जा रहा है, जबकि ठेकेदारो के बिल समय-समय पर पेड किए जा रहे हैं, कार्मिकों के तनख्वाह के समय फंड की कमी दिखाई दे रही है जो कि कर्मचारियों के साथ अन्याय की नीति अपनाई जा रही है। 


भारतीय मजदूर संघ के सह संगठन मंत्री कुशलाराम डऊकिया ने बताया कि यदि 6 नवंबर तक सभी कार्मिकों के खाते में तनख्वाह जमा नही होती है तो 7 नवंबर से आंदोलन किया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। संयुक्त महामंत्री नरेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रत्येक बिल में 100 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है, जो कि उपभोक्ताओं के लिए बहुत बढ़िया स्कीम है, लेकिन फ्री दी गई सब्सिडी के पैसे निगम के खाते में जमा न करवाने से भी निगम घाटे में बढोतरी हो रही है।


इस दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद कर्मचारियों को आईदानसिंह ईन्दा, जनक गहलोत, हिंगलाजदान देथा, लक्ष्मणसिंह, अनिल जाट, गणपतसिंह, मांगूदान, आदि ने संबोधित किया।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top