श्रीराम भक्त सम्मान-2024 समारोह संपन्न
केकड़ी के आचार्य, गुजरात की नसीम एवम शैलेश भाई , भीलवाड़ा की राणावत और डॉ मलकप्पा अलियास महेश कर्नाटक हुए सम्मानित
========ASO News Barmer==========
भारत माता अभिनंदन संगठन, बेंगलुरु कर्नाटक प्रांत द्वारा "श्री राम भक्त सम्मान-2024 "एवं "एक शाम रामलला के नाम विचार" गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।
:- दिनांक 22 /1 /2024 पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी ,विक्रम संवत 2080 सोमवार के शुभ दिन लगभग 500 वर्षों का लंबा संघर्ष और लगभग 5 लाख राम भक्तों के जीवन की आहुति के बाद प्रभु श्री राम बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इस शुभ अवसर पर "भारत माता अभिनंदन संगठन" द्वारा कर्नाटक इकाई द्वारा एक शाम श्री रामलला के नाम और श्री राम भक्त सम्मान कार्यक्रम का आयोजन एवं विचार गोष्ठी का संपन्न हुई है ।
उपरोक्त विचार भारत माता अभिनंदन संगठन, बेंगलुरु कर्नाटक प्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ वासुदेवन शेष चेन्नई हिंदी कवि, लेखक, अनुवादक एवं समीक्षक ने व्यक्त किये। संस्था द्वारा ऑनलाइन 'एक शाम रामलला के नाम' विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अध्यक्ष पुरूषोत्तम मित्तल,शैलेश कुमार, डाॅ. मलकप्पा अलियास मौजूद थे। इस अवसर पर श्री अष्टभुजा पाण्डेय (मास्टर आफ जर्नलिस्ट) पत्रकार, संपादक एवं प्रकाशक ने अयोध्या में रामलला के आंखों हाल ही बहुत सुंदर ढंग से व्यक्त करते अयोध्या का पर गर्व अनुभव किया।
वर्तमान में विद्यार्थियों को आत्मसम्मान जागृत करने का संदेश भी दिया। डॉ मलकप्पा अलियास ने प्रस्तावना तथा स्वागत किया। सुंदर प्रार्थना गीत श्रीमती मनीषा वाघेला गुजरात किया कार्यक्रम का सूत्र संचालन नसीमाबानु ने किया तथा अविनाश कुमार ने कृतज्ञता ज्ञापन किया। इस अवसर पर देश की चौबीस हस्तियों को सम्मानित किया गया। हमारे विशिष्ट अतिथि आदरणीय विजय कुमार शाह पदम श्री अवार्ड विजेता भी उपस्थित रहे.
शैलेश कुमार प्रजापति, विजयलक्ष्मी हरियाणा ,गायत्री मिश्रा छत्तीसगढ़ ,नंदी बहूगुणा उत्तराखंड ,रश्मि अग्रवाल, अंजु कुमारी, किरण राणावत भीलवाड़ा, धर्मचंद आचार्य-केकड़ी, राजस्थान ( विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित) मनीषा चौहान जीनटबेन क्रिश्चियन अब्दुल नासिर, पुष्पेंद्रसिंह
सभी को सम्मानित किया गया।।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.