पौधारोपण से हुआ नूतन वर्ष का स्वागत, अभियान में होगा डोर टू डोर पौधारोपण


बाड़मेर। 01.01.2024 । ASO  NEWS BARMER 
थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को सृष्टि संस्थान, बाड़मेर की ओर से पिछले पांच वर्षाें से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान संयोजक व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में सोमवार को नूतन वर्ष के स्वागत में वार्ड संख्या 11 में जैन न्याति नोहरे की गली में पौधारोपण किया गया । 


अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि टीम एक घर एक पौधा अभियान के एक ही लक्ष्य है कि थार नगरी बाड़मेर में अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए बाड़मेर को हरियाळो बाड़मेर बनाया जाये । जिस क्रम में सतत् पौधारोपण किया जा रहा है । अमन ने कहा कि नूतन वर्ष के आगमन पर पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को पुनः दोहराते हुए व नूतन बनाते हुए हर घर के आगे अधिक से अधिक पौधे लगाये जायेंगें तथा आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी । 

वार्ड संख्या 11 में जैन न्याति नोहरे की गली में पौधारोपण के दौरान टीम के सदस्य जोगेन्द्र वडेरा, अशोक सिंघवीं, मेघराज श्रीश्रीमाल, एडवोकेट दीक्षित बोथरा, अरिहन्त सिंघवीं आदि उपस्थित रहे 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top