#परिण्डा अभियान में #बालिका छात्रावास, #कुशल वाटिका व #जूना केराडू मार्ग मोहल्ले में लगाएं #परिण्डे, 
बाड़मेर । 12.05.2024 । ASO NEWS BARMER 
#सृष्टि संस्थान, #बाड़मेर, व #जैन युवा संगठन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में श्री #नाकोड़ा जैन तीर्थ, मेवानगर के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा के मुख्य आतिथ्य व अभियान #संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में रविवार को राजकीय बालिका छात्रावास, कुशल वाटिका व जूना केराडू मार्ग मोहल्ले सहित कई स्थानों पर पंछियों की सेवा में मिट्टी के #परिण्डे लगाएं गये । रविवार को 50 से अधिक परिण्डे लगाएं गए । 
अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि परिण्डा अभियान के तहत् इस गर्मी में 2623 परिण्डे लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसको लेकर रविवार को प्रातः में बालिका छात्रावास, कुशल वाटिका, जूना केराडू मार्ग मोहल्ला व कल्याणपुरा में पेड़ों पर परिण्डे लगाएं गए तथा उनमें नियमित पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई । अमन ने बताया कि रविवार को श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ, मेवानगर के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा के मुख्य आतिथ्य सहित तीर्थ ट्रस्टीगण व कुशल वाटिका ट्रस्ट के पदाधिकारियों की उपस्थित में परिण्डे लगाएं गए । श्री मूथा ने भी परिण्डा अभियान में सहयोग की बात कही तथा परिण्डा अभियान की भी खूब सहराना की । 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश मूथा ने कहा कि ऐसे गर्मी के समय में पंछियों भाव व विचार करते हुए परिण्डे लगाना बहुत ही नेक व पुनीत कार्य है । मूथा ने कहा कि जीवों की सेवा के कार्य से ही मानवता का सही मायनों में भला होना है, इसी से मनुष्य का हित व कल्याण होगा । 
परिण्डा अभियान के दौरान श्री नाकोड़ा जैन तीर्थ, मेवानगर के अध्यक्ष श्री रमेश मूथा नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी प्रकाशचन्द वडेरा, महेन्द्र टाईगर, अशोक भंसाली, गौतम बालड़, जितेन्द्र चौपडा, गणपत बुरड़, गौतम सिंघवीं, कैलाश मेहता, पुरूषोतम सेठिया, पूर्व ट्रस्टी छगनलाल बोथरा, कमलेश बालड, भरत ऑक्सी, कुशल वाटिका ट्रस्ट के मांगीलाल मालू सूरत, बाबुलाल टी बोथरा, गौतम बोथरा, केवलचन्द छाजेड़, संयोजक मुकेश बोहरा अमन, वार्डनर श्रीमती अरूणा सोलंकी, पर्यावरण कार्यकर्ता आनन्द माहेश्वरी, हरीश बोथरा, अशोक बोहरा, प्रकाश विश्नोई, सहित सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।  

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top