अंतराष्ट्रीय स्तर की शिक्षिका नसीम खोखर (भरूच) गुजरात श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से देहरादून, उत्तराखण्ड मे हुए सम्मानित 

................ASO NEWS BARMER............…....
7 जून 2024 को श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से देहरादून( उत्तराखंड) में श्रीमती नसीम खोखर शिक्षिका एवम अंतराष्ट्रीय मंच संचालिका को शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । 7 जून 2024 को भारत देश के प्रमुख शिक्षाविदों ,समाजसेवी, कवियों,रचनाकारों , लेखकों के मध्य राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के सभी राज्यों में चल रहे शिक्षा प्रणाली में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार ,उच्च गुणवत्ता, बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव, नवाचार आदि विषयों पर मंथन किया गया ।
 इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सम्मानित कंचन देवराडी संयुक्त निदेशक एस. सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, के.एल. विजयव्यान सहायक निदेशक एस. सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, आकाश सारस्वत डायट प्राचार्य चमोली ,धर्मचंद आचार्य केकड़ी राजस्थान(प्रबोधक एवं विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित),श्री शैलेश प्रजापति(फाउंडर शिक्षा सागर फाउंडेशन) आदरणीय श्रीमती उषा ड्यूटी(बी.आर.सी. उत्तराखंड )सुरेश राणा हरियाणा(राज्य अवॉर्डी और फाउंडर मेंबर) डॉक्टर राजित सिंह (हरियाणा)एवं श्रीमती नन्दी बहुगुणा (अंतरराष्ट्रीय समाजसेविका उत्तराखंड)द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 10 राज्यों के 153 शिक्षकों(हरियाणा के 11 शिक्षकों को) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो ( ट्राफी) देकर सम्मानित किया गया ।

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top