स्वच्छता रैली व शपथ का कार्यकम हुआ आयोजित, परिवेश को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
बाड़मेर । 19.09.2024 । ASO NEWS BARMER
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् गुरूवार को ग्राम पंचायत मरटाला गाला व अभियान ग्रामोदय की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में सरपंच प्रतिनिधि लालाराम मूंढ़ व स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में स्वच्छ भारत रैली एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसके माध्यम विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति सजग कर शपथ दिलाई गई ।
ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरलाल ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत् आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला, मरटाला गाला में सरपंच प्रतिनिधि लालाराम मूंढ़, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन एवं पंचायत लिपिक श्रीमति निर्मला की उपस्थिति में स्वच्छ भारत रैली एवं स्वच्छता शपथ का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें आमजन व विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति सजग किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
मुकेश बोहरा अमन ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति सजग करते हुए कहा कि उत्तम स्वास्थ्य के लिए हमें उत्तम स्वच्छता रखनी पड़ेगी। घर, परिवेश आदि को स्वच्छ रखने ही हमारे जीवन में समृद्धि का आगमन होगा। अमन ने कहा कि हम सब देश के सजग नागरिक बनकर अपने देश को स्वच्छ व सुन्दर बनाएं ।
सरपंच प्रतिनिधि लालाराम मूंढ़ ने बच्चों को कहा कि हम हर जगह को स्वच्छ बनाना है । इसकी शुरूआत अपने घर व स्कूल से करनी है । स्वच्छता को जीवन में एक अच्छी आदत तरह अपनाना है ।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि लालाराम मूंढ़, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन, ग्राम विकास अधिकारी ईश्वरलाल, पंचायत लिपिक श्रीमती निर्मला सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे ।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें