दिल्ली/बाड़मेर/20.12.2024
माय छोटा स्कूल दिल्ली द्वारा अपनी सभी 2000 से अधिक ब्रांच का तीन दिवसीय एजुकेशन सम्मिट दिल्ली महाकुंभ का आयोजन सिविल लाइंस के शाह आडिटोरियम में हुआ। इस सम्मिट में 800 से ज्यादा डायरेक्टर व शिक्षकों ने हिस्सा लिया जिसमें बाड़मेर के महावीर आचार्य ने भी भाग लिया ।
संस्था प्रमुख संजीव बासिन द्वारा महावीर आचार्य को शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव व अच्छे कार्य के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया वहीं एंजेल प्ले स्कूल प्रिंसिपल रजनी आचार्य को भी बेस्ट टीचर के लिए सम्मानित किया गया । सम्मिट में भारत सरकार द्वारा बनाई गई शिक्षा नीति 2020 को विद्यालय में लागू करने सहित छोटे बच्चों के होलेस्टिक डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए खेल खेल में शिक्षा देने के बारे में चर्चा की गई।
साथ ही वर्तमान परिपेक्ष में आरटीई , यूडाइस व अपार आईडी आदि के बारे में भी चर्चा की गई। माय छोटा स्कूल भारत की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संस्था है जिसमें 45000 से ज्यादा विद्यार्थियों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दी जा रही है। यह जानकारी प्रिंसिपल रजनी आचार्य ने दी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें