एक घर एक पौधा अभियान के तहत् लगाएं पौधे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर । 27.10.2024 । ASO NEWS BARMER
थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में रविवार को खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ व चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष अशोक धारीवाल, छाजेड़ परिवार मण्डल, बाड़मेर के अध्यक्ष केवलचन्द छाजेड़ तथा अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में शहर के हम्मीरपुरा स्थित श्री जिन कान्तिसगार सूरी आराधना भवन के आगे व छोटी ढ़ाणी मोहल्ले में पौधारोपण किया गया । तथा आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।
जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष व अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर लगातार एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से शहर भर में अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में रविवार को आराधना भवन के आगे तथा छोटी ढ़ाणी मोहल्ले में पौधारोपण किया गया । इस दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया ।
खरतरगच्छ जैन श्रीसंघ व चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष अशोक धारीवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी सजगता बहुत जरूरी हो गई है । दिनों-दिन प्रदूषण आदि बढ़ रहे है, जो प्राणी मात्र के लिए बेहद घातक है । ऐसे में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण को शुद्व करने की आवश्यकता है । धारीवाल ने कहा कि प्रकृति के प्रति सकारात्मक नजरिया रखना समय की सबसे बड़ी जरूरत है ।
छाजेड़ परिवार मण्डल, बाड़मेर के अध्यक्ष केवलचन्द छाजेड़ ने कहा कि पौधारोपण बहुत ही नेक व अच्छा कार्य है । हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर व उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है । छाजेड़ ने कहा कि अल्प वनस्पति वाले मरूस्थलीय क्षेत्र में पौधारोपण बहुत जरूरी है ।
इस दौरान अशोक धारीवाल, पवन छाजेड़, रमेश धारीवाल, कुशल वाटिका के ट्रस्टी व छाजेड़ परिवार मण्डल, बाड़मेर के अध्यक्ष केवलचन्द छाजेड़, केयुप अध्यक्ष प्रकाश पारख, पी. डी. मालू, पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, अशोक संखलेचा टेन्ट, दीपू बोहरा, अशोक संखलेचा भूणिया, कल्पेश छाजेड़, नरेश छाजेड़, गोविन्द पुरोहित आदि उपस्थित रहे ।
ASO NEWS BARMER
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें