परिण्डों से घर-घर पहुंचेगा जीव दया का संदेश :- बोहरा
बाड़मेर 27 मार्च 2025। ASO News Barmer
जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से पंछी जल सेवा को लेकर चलाये जा रहे परिण्डा अभियान के तहत् गुरूवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-68 सांसियों का तला के पास संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में मिट्टी के परिण्डे लगाएं गए। जहां परिण्डे लगाने के साथ-साथ जीवों के रक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया गया। वहीं सांसियों का तला में 02 अप्रैल से घर-घर परिण्डे वितरित किये जायेंगें।
संस्थान अध्यक्ष व जीवदया प्रेमी मुकेश बोहरा अमन ने अलग-अलग स्थानों पर परिण्डे लगाते हुए कहा कि प्रकृति पर सन्तुलन व मानवता के सर्वांगीण विकास व उन्नयन में समस्त जीवों के साथ समभाव व मैत्री का भाव बहुत ही जरूरी है। अमन ने कहा कि हमें जीवों के प्रति दया, करूणा व मैत्री का भाव रखते हुए जीवन में यथासम्भव जीव दया व कल्याण के कार्य करने चाहिए। अमन ने कहा कि परिण्डा अभियान व जल कुण्डी अभियान के माध्यम से थार नगरी, बाड़मेर में घर-घर जीवदया का संदेश पहुंचेगा व आमजन इससे प्रेरित होकर जीवदया के कार्यां में सलंग्न होंगें।
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि सांसियों का तला में 02 अप्रैल से घर परिण्डे वितरित होंगें। जिसमें महिला मंच, युवा मंच सहित विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। परिण्डे लगाने के दौरान स्थानीय ग्रामीण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें