*आचार्य समाज बाड़मेर जोश में.....*

23.03.2025/asonews/ Barmer 

*संपादकीय*
आज भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव जी स्वतंत्रता सेनानी के शहादत दिवस पर आचार्य समाज बाड़मेर के स्नेह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित युवा, वरिष्ठ व भामाशाहों द्वारा जो जोश दिखा सबने अपने विचार बुलंद व बेबाक प्रकट किए तथा सभी ने धैर्य के साथ सुनते हुए एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने के लिए घोषणाएं व सहमति जताई वह अच्छा लगा और न सिर्फ पुष्कर चुनाव के मुद्दे पर बल्कि स्वयं बाड़मेर समाज के मुद्दों पर जो शिथिल पड़ गये थे पुनः उस पर क्रियान्वयन के बारे में बात की गई। यह अच्छा संकेत है।
कुछ दिन पूर्व समाज के एक बच्चे के अपने घर से लापता होने की सूचना पर समस्त समाज एकजुट होकर दिन रात एक कर सभी स्तर पर धरातल से प्रशासन तक मीडिया से सोशल मीडिया तक जो एकजुटता दिखाई व एक मां से उसके बिछड़े बच्चे को 24 घंटे के अन्दर ढूंढ कर सकुशल मिला दिया। शायद इस घटना ने समाज को जागृत कर दिया।
अब समाज में बदलाव दिख‌ रहा है पहले पुष्कर चुनाव में हवा के रूख के साथ व पैसा फेक तमाशा देख के रूप में बसें भरकर वोट‌ देने का प्रचलन देखा गया पर अब युवा तरूणाई अपने स्तर पर वोट देने जाने की बात कर रहा है अपने मुद्दों जैसे शिक्षा, भ्रष्टाचार मुक्त व पारदर्शीता, क्षेत्रीय समाज को लाभ पूर्व में अध्यक्षों द्वारा किए गए कार्यों व लगे आरोपों पर बेबाकी से सवाल पूछते हुए सिर्फ इस बार मोहरे नहीं बनकर समाज के विकास की इबादत लिखने की बात की।
यह देखना बहुत ही दिलचस्प है और आगे ऊंट किस करवट बैठता है? यह भी देखना दिलचस्प होगा।

*महावीर आचार्य बाड़मेर की कलम से.....*
*आचार्य समाचार online*

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top