महावीर चौक में लगाएं परिण्डे व जल कुण्डी, श्रमदान कर पार्क किया साफ
पंछी सेवा में संस्थान लगाएगी 2624 परिण्डे, परिण्डा अभियान की विधिवत शुरूआत 23 मार्च को
बाड़मेर 15 मार्च 2025 । ASO News Barmer
थार नगरी बाड़मेर में अबोल पशुओं की जल सेवा को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के तत्वावधान एवं भामाशाहों व जन-सहयोग से पशु जल-सेवा को लेकर जल कुण्डी अभियान चलाया जा रहा है। जिस कड़ी में शनिवार को महावीर चौक, कल्याणपुरा में कल्याणपुरा मन्दिर ट्रस्ट सचिव व युवा नेता प्रवीण सेठिया, महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर के अध्यक्ष बाबुलाल संखलेचा एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश अमन की उपस्थिति में जल कुण्डी व परिण्डे लगाएं गए।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान की ओर से जन-सहयोग से पशु सेवा में जल कुण्डी अभियान में शनिवार को प्रातः महावीर चौक, कल्याणपुरा में पशुओं के लिए जल कुण्डी एवं पंछियों के लिए परिण्डे लगाएं गए। साथ ही महावीर चौक स्थित पार्क की साफ-सफाई की गई। युवा साथियों ने पार्क में श्रमदान करते हुए कचरा आदि का निस्तारण किया और पार्क को जीवंत स्वरूप प्रदान किया।
मन्दिर ट्रस्ट सचिव प्रवीण सेठिया ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य व धर्म नही है। जीवों के प्रति दया, करूणा का भाव मानव जीवन को श्रेयस्कर बनाता है। सेठिया ने कहा कि परहित व परमार्थ कार्य में ही मानव जीवन की सार्थकता है। ऐसे में हमें अधिक से अधिक जीव कल्याण व परमार्थ के कार्यां से जुड़ना चाहिये।
संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि संस्थान की ओर से पशु जल-सेवा में जल कुण्डी एवं पंछी सेवा में परिण्डे लगाने के बाद महावीर चौक में स्थित पार्क की साफ-सफाई की गई। पार्क में बिखरे कचरे, अनुपयोगी सामग्री को व्यस्थित किया गया और पेड़-पौधों की सार-संभाल की गई। बोथरा ने बताया कि संस्थान की ओर से पंछियों की जल-सेवा में भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक के अवसर पर 2624 परिण्डे लगाये जायेंगें। जिसका विधिवत आगाज 23 मार्च को किया जायेगा।
जल कुण्डी व परिण्डे लगाने के दौरान प्रवीण सेठिया, बाबुलाल संखलेचा, दीलिप मालू, मुकेश अमन, बाबुलाल तातेड़, सोहनलाल मेहता, मुकेश धारीवाल, हरीश बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, जगदीश बोहरा, सवाई पुरोहित, सुनिल आचार्य आदि उपस्थित रहे।
ASO News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें