बाड़मेर। 12 मई, 2025 । ASO News Barmer
जन कल्याण संस्थान बाड़मेर की ओर से आमजन व राहगीरों की जल सेवा में सोमवार को ढ़ाणी बाजार स्थित श्री सच्चिय माता मन्दिर के पास सार्दुल मठ के श्री पूंजाराम महाराज के पावन सानिध्य एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पंचम शीतल जल प्याऊ स्थापित की गई। शीतल जल प्याऊ के साथ-साथ यहां पर पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे की व्यवस्था भी की गई।
संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए थार नगरी बाड़मेर में अलग-अलग स्थानों पर शीतल जल प्याऊ स्थापित की जा रही है। जिस कड़ी में सोमवार को ढ़ाणी बाजार में पंचम शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। अमन ने बताया कि संस्थान की ओर से अधिक आवाजाही वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां जन-सहयागे से आमजन व राहगीरों के लिए शीतल जल की व्यवस्था की जा रही है।
सार्दुल मठ के श्री पूंजाराम महाराज ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए संस्थान की ओर से शीतल जल प्याऊ लगाया जाना बहुत नेक व पुण्य का कार्य है। महाराज ने कहा कि हम सबको सेवा भाव रखते हुए प्राणी मात्र के कल्याण को लेकर ऐसे पुनीत कार्य करने चाहिये।
इस दौरान श्री पूंजाराम महाराज, भूरचन्द बोहरा मारसा, श्रवण मालू, मुकेश अमन, हरीश बोथरा, पवन संखलेचा बारदाना, ओमप्रकाश सेनी, कल्याणसिंह सहित बड़ी संख्या में आस-पास के दुकानदार व आम राहगीर उपस्थित रहे।
aso News Barmer
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें