जिला पुलिस अधीक्षक सहित कई अतिथिगण करेंगें शिरकत, कई पर्यावरण कार्यकर्ता होंगे सम्मानित
बाड़मेर, राजस्थान। 02 जून, 2025 । ASO NEWS BARMER 
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर, प्रथम आरएसी बटालियन, जौधपुर एवं जिला पुलिस बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में थार नगरी, बाड़मेर शहर में अरिहन्त नगर के पास स्थित प्रथम आरएसी बटालियन कैम्प परिसर में 05 जून गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्रसिंह मीणा, कम्पनी कमाण्डर श्री संजय चौहान एवं संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा । 

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि थार नगरी, बाड़मेर को ग्रीन बाड़मेर, क्लीन बाड़मेर बनाने को लेकर संस्थान की ओर पिछले कई वर्षां से लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिस कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में 05 जून को प्रातः 8.30 बजे जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर, प्रथम आरएसी बटालियन, जौधपुर एवं जिला पुलिस बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में एक पेड़ मां के नाम विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें बड़ी संख्या में पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा। 

संस्थान के हरीश बोथरा ने बताया कि एक पेड़ के नाम पौधारोपण में आमजन के सहयोग से संस्थान की ओर से तकरीबन 1100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिस कड़ी में प्रथम चरण में 05 जून को जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह मीणा सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में 251 पौधे लगाएं जायेंगें। एक पेड़ मां के नाम पौधारेपण कार्यक्रम में अपनी आदरणीय मां के नाम एक पेड़ लगाने का नुकरा मात्र 251 रूपये रखा गया है। 05 जून के कार्यक्रम को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर, प्रथम आरएसी बटालियन, जौधपुर एवं जिला पुलिस बाड़मेर की ओर से वृहद् स्तर तैयारियां की जा रही है। 

ASO NEWS BARMER 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top