श्रमदान से गौ जलकुण्ड हुआ साफ, पशु-पक्षियों को मिलेगा स्वच्छ पानी
पक्षियों के लिए लगाएं परिण्डे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
रानीगांव, बाड़मेर, राजस्थान। 31 मई, 2025 । ASO News Barmer 
भीषण गर्मी में जगह-जगह पर मनुष्य ही नही पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की पर्याप्त व्यवस्था को लेकर काफी जतन व प्रयास किये जा रहे है। जिस कड़ी में जिला मुख्यालय से 18 किमी दूर रानीगांव ग्राम पंचायत पर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर एवं ग्राम पंचायत रानीगांव के साझा प्रयासों व सहयोग से गौ जलकुण्ड की साफ-सफाई को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गजे सिंह व संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें युवाओं ने भीषण गर्मी के बाद भी जीव दया व करूणा की भावना रखते हुए गौ जल कुण्ड को एकदम साफ कर दिया।
संस्थान के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ‘‘मानव जब जोर लगता है, तब पत्थर पानी बन जाता है।’’ इन्हीं पंक्तियों को युवाओं ने भीषण गर्मी में मेहनत के सहारे चरितार्थ कर दिखाया। जीव दया का भाव रखते हुए युवाओं ने लम्बे समय से गन्दगी-कचरे आदि से अटे पड़े गौ जलकुण्ड को श्रमदान कर साफ कर दिया। अमन ने कहा कि युवाओं की मेहनत की बदौलत गौ जलकुण्ड पुनः चमकने लगा है। अब इस गौ जलकुण्ड में पुनः नियमित पशु-पक्षियों को स्वच्छ जल मिल सकेगा। 
श्रमदान कार्यक्रम में जहां युवाओं ने गौ जलकुण्ड की साफ-सफाई की वहीं पक्षियों के लिए परिण्डे लगाएं। और उनमें नियमित पानी भरने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गजे सिंह, हरीसिंह, मुकेश बोहरा अमन, जितेन्द्र भंसाली, खुमाण सिंह, दौलतराम, मांगीलाल मंसूरिया, उगम सिंह, सवाईराम, सहित कई युवा साथियों ने श्रमदान किया। और सेवानिवृत शिक्षक पदम सिंह महेचा, महेन्द्र सिंह, लुम्भाराम प्रजापत, रवि मालू, जगदीश मेघवाल आदि उपस्थित रहे।
ASO News Barmer 
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें