‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम में हुआ पौधारोपण, 
पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बाड़मेर, राजस्थान। 20 जून, 2025 । ASO News Barmer 
 acharyasamacharonline.blogspot com
थार नगरी, बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से शुक्रवार को जूना केराडू मार्ग, वार्ड संख्या 09 में संस्थान अध्यक्ष व पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत् पौधारोपण किया गया। जहां पर श्रद्धेया श्रीमती देवी बाई की स्मृति में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

संस्थान सचिव दीपक जैन ने बताया कि थार नगरी, बाड़मेर में अधिक से अधिक पौधारोपण को लेकर जन कल्याण संस्थान की ओर से इस वर्ष 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जैन बताया कि जन सहयोग व जन भागीदारी के साथ पौधारोपण अभियान आगे बढ़ रहा है। अब तक श्री पाबूजी गौशाला, आरएसी कैम्प परिसर, कुशल वाटिका, सुमेर गौशाला आदि अलग-अलग स्थानों पर 150 पौधे लगाएं जा चुके है।

संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण संस्थान की ओर से थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने को लेकर आमजन को पौधारोपण के प्रति प्रेरित करते हुए लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। अमन ने कहा कि थार को हरा-भरा बनाना संस्थान का संकल्प है। एक दिन वो भी आयेगा जब थार का रेगिस्तान पेड़-पौधों से महक उठेगा। हर तरफ हरियाली का आलम होगा। 
इस दौरान सम्पतराज सिंघवीं सांवा, पारसमल सिंघवीं, मुकेश बोहरा अमन, घेवरचन्द संखलेचा आदि उपस्थित रहे। 

ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top