चतुर्विघ संघ की उपस्थिति में होगा आयोजन
बाड़मेर राजस्थान 24.07.2025।
ASO News Barmer 
थार नगरी, बाड़मेर में जैन श्री संघ, बाड़मेर के जूना केराडू मार्ग, चिन्दड़ियों की जाळ समीप स्थित जैन भवन का भूमि पूजन एवं खनन मुहुर्त अनुष्ठान शुक्रवार 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे प. पू. खरतरगच्छाधिपति श्री जिन मणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा., साध्वी प. पू. डॉ विद्युतप्रभाश्रीजी मसा. एवं अचलगच्छीय साध्वी प. पू. श्री भावगुणाश्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा में लाभार्थी परिवार श्रीमान सतीश कुमारजी, निखिल कुमारजी, मेवारामजी - स्वरुपचंदजी छाजेड परिवार एवं सकल संघ की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। 

जैन श्री संघ, बाड़मेर के महामंत्री किशनलाल वडेरा ने बताया कि जूना केराडू मार्ग चिन्दड़ियों की जाळ स्थित जैन समाज के जैन भवन का भूमिपूजन व खनन मुहुर्त का मंगल कार्यक्रम शुक्रवार 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे साधु-साध्वी भगवन्तों की पावन निश्रा में विधि-विधान से सम्पन्न होगा तथा कार्यक्रम में लाभार्थी परिवार का जैन श्री संघ की ओर से मान-सम्मान-बहुमान किया जायेगा। 

किशनलाल वडेरा 
महामंत्री 
जैन श्री संघ बाड़मेर
9414205622

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top