सांसियों का तला साक्षरता दल हुआ सम्मानित, महिलाओं ने दी प्रस्तुति
बाड़मेर राजस्थान। 10.09.2025। ASO News Barmer 
विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर एमबीसी गांधी चौक विद्यालय प्रांगण में जिला साक्षरता व सतत शिक्षा विभाग, बाड़मेर एवं शुभम संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय, बाड़मेर के प्राचार्य उम्मेदाराम गोदारा, बाड़मेर सीबीईओ रेखा यादव, प्रधानाचार्य नरसिंग प्रसाद जांगिड़, समुन तालुकदार, साक्षरता कार्यक्रम अधिकारी कमलसिंह सहित गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में उल्लास कार्यक्रम में विशिष्ट व सहरानीय कार्य करने के उपलक्ष में मरटाला गाला ग्राम पंचायत साक्षरता प्रभारी मुकेश बोहरा अमन सहित स्वयंसेवक शिक्षकों व सांसियों का तला साक्षरता दल को प्रसंशा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
भारती फाउण्डेशन प्रतिनिधि ओम प्रकाश सरगरा ने बताया कि निदेशालय साक्षरता एवं सतत शिक्षा राजस्थान के निर्देशन में संचालित उल्लास साक्षरता कार्यक्रम में बेहतरीन कार्य करने वाले प्रभारी शिक्षकों, स्वयंसेवी शिक्षकों व निरक्षरों को सम्मानित किया गया। जिस कड़ी में सांसियों का तला में साक्षरता व शिक्षा की अलख जगाने वाले स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन को जिला स्तरीय साक्षरता सम्मान, 2025 प्रदान किया गया। वहीं सांसियों का तला के साक्षरता दल को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। 
स्वयंसेवी शिक्षक सागर रामधारी ने बताया कि कार्यक्रम में सांसियों का तला में प्रेरक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में संचालित अभियान ग्रामोदय में आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की गांव की महिलाओं व युवाओं ने प्रस्तुति दी। अभियान ग्रामोदय में जैसे नशामुक्ति, मांसहार मुक्ति, शिक्षा जागृति, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, साक्षरता कार्यक्रम, युवा जागृति, रीडिंग कॉर्नर, एक घर एक पौधा अभियान आदि के बारे में संक्षिप्त की सार्थक व शानदार जानकारी व प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में अभियान संयोजक मुकेश अमन ने विभिन्न गतिविधियों व कार्यां की जानकारी दी । जिला स्तरीय कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य मुकेश व्यास ने किया। 

ASO News Barmer 

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top