सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा से स्वेटर पाकर बच्चों को चेहरे खिले
===========ASO NEWS===========
12.12.2025
सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा ने रक्तदान ,प्लाजमा दान, प्लेट रेट्स दान के साथ ही भीलवाड़ा ही नहीं बल्कि राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्वेटर, जर्सी, कम्बल, कॉपी, किताबें, पेन, पेन्सिल व अन्य जरुरतमंद सामग्री भी जरुरतमंदों के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाना शुरू की है!सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा ने सेवा प्रकल्प के तहत "सर्दी की वर्दी अभियान" का शुभारम्भ राजस्थान क्षेत्र के महाराणा प्रताप की जन्मभूमि चित्तौड़गढ़ जिले के कल्पवृक्ष धाम फलोदी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के जरूरत मंद बच्चों से किया है सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सदस्य एवं शिक्षा सागर फाउंडेशन गुजरात के श्री धर्मचंद आचार्य केकडी ने बताया है कि फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय फलोंदी में अध्ययनरत लगभग 85 बच्चों को स्वेटर उपलब्ध करवाये गए !
समारोह में मुख्य अतिथि सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के सचिव एवं रक्त क्रांति के जनक श्री गोपाल विजयवर्गीय ,उद्योगपति श्री मोन्टू सिंह, श्री धर्मेन्द्र सिंह, प्रबोधक एवं समाजसेवी श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी,SMC अध्यक्ष श्री भेरू लाल रैगर, श्री देवराज सिंह रानावत श्री बनवारी लाल कोली, महिला शक्ति प्रमिला, श्वेता शर्मा, नीतू उपस्थित थे साथ ही राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि श्री गोपाल विजयवर्गीय ,श्री मोन्टू सिंह, प्रबोधक एवं समाजसेवी श्री धर्मचंद आचार्य, श्री भंवर लाल, श्री जगदीश नायक, सुनीता आदि स्टाफ उपस्थित थे !लगभग 75 बच्चो को स्वेटर उपलब्ध करवाए गए स्वेटर पाकर बच्चों में खुशी का माहौल बन गया!ज्ञात हो कि अजमेर जिले के केकड़ी निवासी धर्मचंद आचार्य केकङी अनेक संस्थाओं से मिलकर अपनी स्कुल ही नहीं बल्कि चित्तौड़गढ़ जिले के अलावा भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर आदि जिलों में भी जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा कर रहे हैं जरुरतमंदों को स्वेटर, जर्सी, जूते, चप्पल, कम्बल, टोपे,मोजे,कापिया,एवम निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराकर जन सेवा कर रहे है!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें