मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे आज बाड़मेर आएगी
बाड़मेर, 05 दिसंबर।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बाड़मेर आएगी।इस दौरान उनका शहर गांव मंे शहीद प्रेमसिंह के परिजनांे से मिलने का कार्यक्रम है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार प्रातः 9.30 बजे जयपुर से विषेष विमान के जरिए 10.15 बजे उत्तरलाई वायुसेना स्टेषन पहुंचेगी। इसके उपरांत प्रातः10.30 हेलीकाप्टर से रवाना होकर प्रातः 10.50 गिड़ा पंचायत समिति के शहर गांव पहुंचेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री राजे शहीद प्रेमसिंह के परिवार से मिलने के बाद प्रातः 11.30 बजे हेलीकाप्टर से लोंगासर पोकरण के लिए रवाना होगी। इधर, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल बाड़मेर जिला मुख्यालय से सोमवार प्रातः 8.30 बजे शहर गांव के लिए रवाना होंगे। जहां वे मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के साथ स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत उनका जोधपुर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top