डाटा ऑनलाईन के अंतर्गत 20 दिसंबर तक करानी होगी प्रविष्टि
बाड़मेर, 07 दिसंबर।
स्कूल शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त समस्त गैर-सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, मिलिट्री स्कूल्स, मदरसा एवं अन्य सभी विद्यालयों में पढ़ रहे बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन किए जाने के लिए संबंधित विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल पोर्टल www-rte-raj-nic-in
पर 20 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टि करानी होगी।
प्रदेश में संचालित राज्य के गैर सरकारी एवं अन्य 37 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बालक-बालिकाओं का डाटा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् द्वारा ऑनलाईन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि पूर्व में 7 दिसम्बर रखी गयी थी, परन्तु बहुत से विद्यालयों द्वारा तिथि बढ़ाए जाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि 20 दिसंबर की गई है। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त डॉ. जोगा राम ने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने के बाद राज्य के सभी विद्यालयों एवं उनमें पढ़ रहे सभी बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।
![]() |
ACHARYA SAMACHAR ONLINE |
स्कूल शिक्षा विभाग (सामान्य शिक्षा) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त समस्त गैर-सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक विद्यालय, मिलिट्री स्कूल्स, मदरसा एवं अन्य सभी विद्यालयों में पढ़ रहे बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन किए जाने के लिए संबंधित विद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राइवेट स्कूल पोर्टल www-rte-raj-nic-in
पर 20 दिसंबर तक अपनी प्रविष्टि करानी होगी।
प्रदेश में संचालित राज्य के गैर सरकारी एवं अन्य 37 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बालक-बालिकाओं का डाटा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् द्वारा ऑनलाईन किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रविष्टि की अंतिम तिथि पूर्व में 7 दिसम्बर रखी गयी थी, परन्तु बहुत से विद्यालयों द्वारा तिथि बढ़ाए जाने के आग्रह को स्वीकार करते हुए अंतिम तिथि 20 दिसंबर की गई है। राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद् के आयुक्त डॉ. जोगा राम ने बताया कि यह कार्य पूर्ण होने के बाद राज्य के सभी विद्यालयों एवं उनमें पढ़ रहे सभी बालक-बालिकाओं का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.