बहुत दिनों बाद "आचार्य समाज नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र" का निरिक्षण किया। भाई कपिल आचार्य ने बताया कि केन्द्र की शुरुआत से  8 माह बाद भी नियमित रूप से 50-60 विद्यार्थी केन्द्र पर पहूँच रहे हैं। बच्चों में शैक्षणिक सुधार  हो रहा है। हमारे द्वारा रखी गई नींव को मजबूत आधार प्रदान कर केन्द्र के बहुत अच्छे तरीके से संचालन के लिये कपिल व रामलाल आचार्य को बहुत अभिनन्दन व शुभकामनाएं दी। बहुत ही सुखद भैंट के साथ ही आगामी 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की । आचार्य समाज बाड़मेर द्वारा यह अनोखी पहल सार्थक व समाज के उज्ज्वल भविष्य की ओर प्रेरणादायक प्रयास साबित होगा।
#धन्यवाद सभी अभिभावकों का अपने बच्चों को नियमित शिक्षा केन्द्र पहूचाने के लिये।
#धन्यवाद समाज के बन्धु का संचालन में सहयोग के लिये।
#धन्यवाद विद्या भारती परिवार ( संस्कार केन्द्र )
#आप सर्वजातीय बन्धुओं से निवेदन है कि अपने बच्चों को केन्द्र पर नि:शुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिये जरूर भेजें।
"धन्यवाद"

********निवेदक*******

महावीर आचार्य ( प्रचार मंत्री - आचार्य समाज बाड़मेर )
संयोजक व निर्देशक - आचार्य समाज नि:शुल्क शिक्षा केन्द्र बाड़मेर
संपादक - आचार्य समाचार ओनलाईन
acharyasamacharonline.blogspot.com

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top