फि़ल्म “लाली” को मिले दो इंटरनेशनल अवार्ड
जयपुर/बाड़मेर
बालिका शिक्षा को लेकर बनी फि़ल्म “लाली” को 2 इंटरनेशनल अवार्ड मिले है। फिल्म को आगे भी सेंड डियुन फ़िल्म फेस्टिवल बीकानेर और छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल पुणे महाराष्ट्र में भी अवार्ड के लिए ऑफिसियल सलेक्शन हो गया हे। फिल्म के निर्माता अक्षय दान भादरेश जयपुर से अवार्ड लेकर बाड़मेर पहुंचे।
इस उपलक्ष में शाम 5 बजे डाक बंगलो में उनके सम्मान में थार जन कल्याण संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। फिल्म का अधिकांश हिस्सा बाड़मेर जैसलमेर में शूट हुआ था। फिल्म के निर्देशक जुगल के नायक है। इस अवसर पर अक्षय दान भादरेश ने बताया की ये बाड़मेर की बेटियो के लिए सम्मान जनक कहानी पर बनी अच्छी और प्रेरणा दायक फ़िल्म हे। इससे समाज में अच्छी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। इस फ़िल्म की कामयाबी का पूरा श्रेय फ़िल्म की पूरी टीम को दिया। इसी के साथ इस फ़िल्म के नायक स्व श्री भगवान आकोड़ा को श्रद्धांजलि देते हुए ये अवार्ड उनको समर्पित किया।
इस अवसर पर थार जन कल्याण संसथान के ईन्द्रप्रकाश पुरोहित, अबरार मोहम्मद, मॉगीलाल माहाजन, अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा, मगाराम माली, बाबू भाई शैख़ जयश्री खत्री, विरेन्द्र जैन, रफिक मोहम्मद, मनोहर सिंह बाबूदान, B मगदान, नेपाल सिंह, सवाई कुमावत एडवोकेट हाकम सिंह एडवोकेट सुरेन्द्र बाघमालानी और समस्त कलाकार उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.