बाड़मेर नगर परिषद की उपेक्षा की शिकार सड़क

बाड़मेर/01.03.2017

बाड़मेर नगरपरिषद् के वार्ड नं. 06 में आचार्यों के वास स्थित यह वो गली है जहाँ 12 साल पहले सड़क निर्माण हुआ था और उसके बाद पाईप लाईन बिछाने के कारण 10 सालों से यह सड़क टूटी हुई है ।
निवासी महावीर आचार्य बताते हैं कि दश सालों में महज एक बार इसके गड्ढे लिपापोती कर भर दिए गए । पार्षद व नगरपरिषद् से लेकर  जनसुनवाई में जिला कलक्टर तक शिकायत करने के बावज़ूद भी सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है। वार्ड में 9 लाख का बजट पास हो जाने के बावज़ूद भी पार्षद द्वारा भेदभाव का शिकार हो रही है ये सड़क। पार्षद द्वारा अपने आवास व अन्य जगहों पर सड़कें खुदाई कर बना दी गई पर इस सड़क को जानबूझकर छोड़ दिया गया क्योंकि यह वही सड़क है जिसके लिये बार बार प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं। ठेकेदार व पार्षद बजट की कमी व जेसीबी गली में नहीं पहूँच पाने के बहाने बनाकर मामले को लटका रहे हैं। एक बार फिर इस पर लिपापोती कर बजट उठाने की कोशिश गली वालों ने नाकाम कर दी। रहवासियों की मांग है कि सड़क खुदाई करके बनाई जाये। नगरपरिषद को दस सालों में 8 बाई 100 फूट की सड़क बनाने के लिये 30,000₹  रूपये का बजट नहीं है। जनता अपने हक के लिये हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top