बच्चों ने गुलाल से तिलक लगाकर खेली होली, दिया पानी बचाने का संदेश

बाड़मेर/11.03.2017
स्थानीय महावीर विद्या मंदिर मा. वि. में विद्यार्थियों ने सूखी होली खेल पानी बचाने का संकल्प लिया । बच्चों ने गुलाल से एक दूसरे को तिलक लगाकर होली खेली। उत्सव प्रभारी महावीर आचार्य ने बच्चों को केमिकल रंगों से होने वाली हानियां बताई कि चर्म रोग, आंखों में चले जाने से आंखें खराब हो सकती है। अत: हमें हमेशा गुलाल से ही होली खेलनी चाहिए। इस दौरान प्रधानाध्यापक लूणाराम, राहुल आचार्य, हरीश अग्रवाल, जीवणराम सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top