भीलवाड़ा : आचार्य समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
20.11.2017/भीलवाड़ा
राजस्थान आचार्य ब्राह्मण विकास समिति सनवाड़ उदयपुर के प्रधान एवम नव निर्वाचित अध्यक्ष महोदय परम सम्मानिय भ्राता श्री देवी लाल जी आचार्य साहब श्रीमान बालू लाल जी आचार्य एवम सभी परिवार जनो द्वारा आज मेवाड़ की धरा पर जो दृश्य स्थापन किया गया वह काबिल ऐ तारीफ़ अतुल्य अद्भुत और सर्व प्रसंसनीय हैं । और सर्वत्र क्षेत्रो को आमंत्रित मेवाड़ मारवाड़ ढूंढाड़ शेखावाटी हाड़ौती मालवा आदि स्व समाज के स्वजनों की उपश्थिति साक्षात् महाकुम्भ सा सुखद एवम मनोरम दृश्य प्रतीत हुआ जो कि सामाज को देवतुल्य महात्मा पुण्यश्रेष्ठ स्व. पंडित रामपाल जी आचार्य जी हलेड़ की प्रथम पावन पुण्य स्मृति के यादगार और ऐतिहासिक क्षणों की समाज के समक्ष एक नई मिशाल पेश कर  सौगात प्रदान की हैं ।।।
हे युग पुरुष ....  महात्मन परम श्रधेय बाबा श्री रामपाल जी आचार्य आपके देवलोक पर्यंत प्रथम बरसी पर हम सब समाज जन आपके पुण्य कृत्य सद्कर्मो और सांस्कृतिक लोकाचार निर्वहन की परम्परा को कोटिस वन्दन कोटि कोटि  नमन करते हैं .....।।।।।
हे युग पुरुष
आपको युगों युगों तक हम भूल नही पाएंगे ... आप श्री की आत्मा अजर रहे अमर रहे .... ।।। हम आपके प्रति कृतज्ञ हैं जो ऐसे समाज सेवी परिवार जन बंधु बान्धव पुत्र पौत्रादि सन्तति हमारे मध्य समर्पण का इतिहास लिखते हैं ... ।।।।
आचार्य समाज के विशाल बैनर तले समाज को गौरव और स्वाभिमान का अहसास करवाने वाले कुछ दृश्य
A. प्रातः राजकीय चिकित्सालय में फलों का वितरण
बी. दोपहर वृद्धाश्रम और चिकित्सालय में भोजन वितरण
C. रक्त दान जीवन दान महादान सर्वोपरी मान कर
विशाल  ब्लड डोनेशन केम्प का आयोजन एवम एक सौ एक रक्त यूनिट रक्तदान द्वारा एक सौ एक से भी अधिक अनजान लोगो के जीवन बचाने में सहयोग क्योकि एक रक्त यूनिट में से अलग अलग रक्त उत्पादों के घटक तैयार होते हैं  ।। धन्य हो ।।।
D. तीन सौ से अधिक शैक्षणिक राजनीतिक क्रीड़ा एवम अन्य क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाली सामाजिक प्रतिभाओ की होंसला अफजाई कर सम्मानित करना ......।।।।
जय हो ।।।
E. समारोह में शिरकत कर रहें नगर सुधार न्यास के यशश्वी चेयरमैन श्री गोपाल जी खंडेलवाल ने भीलवाड़ा शहर में आचार्य समाज को होस्टल हेतु भूमि आबंटन की घोषणा की जो आज के इस स्मृति दिवस को सुनहरे अक्षरों में नामांकित करता हैं ।।
20 Nov 2017

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top