भारतीय सुंदरी के सिर Miss World का ताज, मानुषी की ये 10 खास बातें
18 Nov. 2017
18 Nov. 2017
भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड चुनी गईं. 17 वर्षों के बाद किसी भारतीय सुंदरी के सिर यह ताज सजा है. चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने खिताब अपने नाम किया. जानिए मानुषी के बारे में 10 खास बातें.
1 मानुषी छिल्लर हरियाणा की हैं. देश में हरियाणा की गिनती सबसे खराब महिला पुरुष रेशियो के लिए की जाती है. मानुषी सोनीपत के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज फॉर वूमेन की छात्रा रह चुकी हैं.
2 .मानुषी के पिता डाक्टर मित्र बसु छिल्लर DRDO में वैज्ञानिक हैं. जबकि मां मां डाक्टर नीलम छिल्लर न्यूरो केमिस्ट्री में हेड ऑफ डिपार्टमेंट हैं.
3 .मानुषी की उम्र केवल 20 साल है. मिस वर्ल्ड जीतने वाली वो छठीं भारतीय महिला हैं. मानुषी ने दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल से पढ़ाई की है.
4 .जब पीजेंट के लिए मानुषी का सिलेक्शन हुआ वो एमबीबीएस कर रही थीं.
5 मानुषी एक ट्रेंड कुचिपुड़ी डांसर हैं. उन्होंने राजा और राधा रेड्डी जैसे नामचीन गुरुओं से नृत्य का प्रशिक्षण लिया है.
6 .मानुषी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा का भी हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें खाली वक्त में तैराकी और पेंटिंग करना पसंद है. उनकी कविता में भी रुचि है.
7 .मानुषी इंग्लिश में दक्ष हैं. उन्होंने कक्षा 12 में अंग्रेजी की ऑल इंडिया सीबीएसई टॉपर हैं.मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड अपने नाम किया.
8 .मानुषी छिल्लर मिस हरियाणा भी रह चुकी हैं.
9 .मिस इंडिया के अलावा मानुषी ने मिस फोटोजेनिक का अवॉर्ड अपने नाम किया.
10 .मिस वर्ल्ड मानुषी का परिवार फिलहाल दिल्ली में रहता है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.