राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने सोमवार को यहां राजभवन में आयोजित समारोह में 13 केबिनेट एवं 10 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत और मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता ने शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मनोनीत मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए नाम पुकारे।


राज्यपाल श्री सिंह ने श्री बी.डी. कल्ला, श्री शांति कुमार धारीवाल, श्री परसादीलाल मीणा, मास्टर भंवरलाल मेघवाल, श्री लालचन्द कटारिया, डॉ. रघु शर्मा, श्री प्रमोद जैन भाया, श्री विश्वेन्द्र सिंह, श्री हरीश चौधरी, श्री रमेश चन्द मीणा, श्री उदयलाल आंजना, श्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं श्री सालेह मोहम्मद को केबिनेट मंत्री के पद की शपथ दिलाई।


इसके बाद राज्यपाल ने श्री गोविन्दसिंह डोटासरा, श्रीमती ममता भूपेश, श्री अर्जुन बामनिया, श्री भंवरसिंह भाटी, श्री सुखराम विश्नोई, श्री अशोक चांदना, श्री टीकाराम जूली, श्री भजनलाल जाटव, श्री राजेन्द्र सिंह यादव एवं श्री सुभाष गर्ग को राज्य मंत्री के पद की शपथ दिलाई।


राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने हिन्दी भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। शपथ के पश्चात राज्यपाल श्री कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। समारोह के दौरान वहां मौजूद जनसमूह ने तालियों के साथ मनोनीत मंत्रीगण का स्वागत किया। 


इस अवसर पर नवनिर्वाचित विधायकों सहित प्रशासनिक, पुलिस एवं न्यायिक सेवा के अधिकारियों के साथ ही राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिक भी मौजूद थे। 


समारोह का शुभारम्भ एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top