Dec, 30 2018

जयपुर ।

कांग्रेस सरकार अब पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के फैसले का बदलते हुए शिक्षकों को बड़ी राहत देने जा रही है....प्रदेशभर में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए लगने वाले आवासीय शिविर फिर से गैर आवासीय करने पर मंथन किया जा रहा है.....शिक्षक काफी समय से इसकी मांग कर रहे हैं.....


भाजपा सरकार के इस फैसले पर शिक्षकों ने आंदोलन भी किए थे....शिक्षक संगठनों ने आवासीय शिविर में आ रही परेशानियों के संबंध में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को भी ज्ञापन दिया था.....


इस पर मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.... मंत्री ने बताया कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मांगा है कि शिविर आवासीय ही क्यों किए जा रहे हैं। इसमें क्या खामियां और इससे फायदा क्या हो रहा है......इन दिनों प्रदेशभर में शिक्षकों के आवासीय शिविर चल रहे हैं। इसमें करीब 80 हजार शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। लेकिन कई जगहों पर सुविधाएं सही नहीं हैं। शिक्षा विभाग समाचार।


इसके साथ ही पिछले आवासीय शिविरों पर गौर किया जाए तो करीब 2 से 3 शिक्षकों की शिविर के दौरान मौत हो चुकी है।भीलवाड़ा जिले में भी शिविर के दौरान महिला शिक्षकों के कमरे में कैमरे लगे होने के मामले ने भी तूल पकड़ा था। शिक्षकों का कहना है कि शिविर में प्रशिक्षण शाम 6 बजे तक ही होता है फिर रात में उनका प्रशिक्षण स्थल पर रहने का आखिर क्या औचित्य हैं।


ASO NEWS

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top