पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता से आम आदमी को राहत पहुंचाएं: चौधरी

 बाड़मेर, 04 जनवरी || ASO NEWS
राजस्व से जुड़े मामलों में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ आम आदमी को त्वरित राहत पहुंचाई जाएं। टीम के तौर पर कार्य करते हुए ईमानदारी के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्विति सुनिश्चित करें। ताकि इसके बेहतर नतीजे सामने आ सके। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

 राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश मंे बाड़मेर जिले ने अकाल प्रबंधन की दिशा बेहतरीन कार्य किया है। उसी परंपरा को कायम रखते हुए पेयजल एवं चारे के पुख्ता इंतजाम करवाए जाए। इस कार्य मंे राजस्व विभाग की ओर से भी अपेक्षित समुचित सहयोग दिया जाए। चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ आम आदमी के कार्य समय पर हो, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 11 जिलाें में राजस्व विभाग के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्मिक वास्तविक रूप से गिरदावरी करते हुए किसानों को राहत पहुंचाएं। गलत गिरदावरी होने से किसानों को नुकसान होने के साथ उनका शासन से विश्वास उठता है। उन्होंने पटवारियों की भर्ती के साथ राजस्व कार्मिकों की समस्या के यथासंभव समाधान का भरोसा दिलाया।



इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में राजस्व विभाग की ओर भूमि आवंटन करते हुए नवीन पहल की जाए। ताकि युवाआें को खेल मैदान उपलब्ध कराए जा सके। उन्हांेने राजस्व विभाग के कार्मिकों से राजस्व शिविरों के आयोजन के संबंध में सुझाव भेजने के लिए कहा, ताकि इन शिविरांे के जरिए आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने अधिकारियाें से सक्रिय भागीदारी के जरिए राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करने का अनुरोध किया।

 इस दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर जिले की परंपरा को कायम रखते हुए आम आदमी को अधिकाधिक राहत पहुंचाने की दिशा मंे कार्य करेंगे। उन्हांेने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए बेहतर अकाल प्रबंधन एवं राजस्व मंत्री की ओर से दिए गए निर्देशांे की क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। उन्हांेने साप्ताहिक बैठक के दौरान खेल मैदान के प्रकरणांे की नियमित रूप से समीक्षा करने एवं इसकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने राजस्व संबंधित चुनौतियांे एवं प्रगति के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संवत 2075 की गिरदावरी के साथ रिपोर्ट भिजवाई गई है। इसमंे प्रभावित 3 लाख 17 हजार 841 किसानांे के लिए 432 करोड़ के मुआवजे की मांग की गई है। 



उन्हांेने बताया कि संवत 2074 के मुआवजे की राशि किसानांे के सीधे खातांे मंे स्थानांतरित की गई है। इससे पारदर्शिता को बढ़ावा मिला है। राजस्व अधिकारियांे को 15 जनवरी तक कृषि आदान-अनुदान की सूचियां भिजवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने अकाल राहत प्रबंधन, पेयजल, चारे, गौशालाआंे मंे पशु शिविर संचालित करने संबंधित कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि आगामी कुछ दिनांे मंे पेयजल के लिए स्थानांे को चिन्हित कर जिला स्तरीय समिति मंे अनुमोदन कर दिया जाएगा। इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत मंे राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने अधिकारियांे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने राजस्व मंत्री बनने के बाद पहली मर्तबा बाड़मेर आने पर उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top