वाराणसी || ASO NEWS
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने इंटरमीडिएट के परीक्षा कार्यक्रम में परिवर्तन किया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ शंयम भारद्वाज ने इस आशय की जानकारी शेयर की है।
वाराणसी और चंदौली के कोआर्डिनेटर व सनबीम डालिम्स, रोहनिया के प्रधानाचार्य वीके मिश्र ने बताया कि इंफारमेशन प्रैक्टिस, कंय्पूटर साइंस, फिलासफी, एंटरपेन्योरशिप, ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टजीज, थिएटर स्टडीज और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस की परीक्षाएं अब अप्रैल में होंगी। ये परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मार्च और अप्रैल के शुरू में होनी थीं।
मिश्र के अनुसार इंफारमेशन प्रैक्टिस व कंप्यूटर साइंस की परीक्षा जो पहले 28 मार्च को होनी थीं जो अब दो अप्रैल को होंगी। इसी तरह फिलासफी, एंटरपेन्योरशिप, ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज, थिएटर स्टडीज और लाइब्रेरी एंड इंफो साइंस की परीक्षाएं जो अप्रैल को होनी थी वो अब चार अप्रैल को होंगी। शेष विषयों की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होंगी।
बता दें कि सीबीएसई की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं जबिक 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी जो 29 मार्च तक चलेगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और तीन अप्रैल तक चलेंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें