Ajmer/ASO NEWS राजस्थान लोक सेवा आयेाग की आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का आयोजन अब 29 और 30 जनवरी को होगा। अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के कारण आयोग ने तिथि में संशोधन किया है। |
सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि पूर्व में आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का आयोजन 28 और 29 जनवरी को होना था। 28 जनवरी को अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव होना है। इसके चलते आयोग ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि में संशोधन किया है। अब यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी को कराई जाएगी। मालूम हो कि आयोग ने प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवाओं के करीब 1017 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा कराई है।
दूसरी बार खिसकानी पड़ी तिथि
आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का आयोजन बीती 23 और 24 दिसंबर को होना था। राजस्थान हाईकोर्ट के अंतरिम आदेशानुसार आयोग ने 23 अक्टूबर 2018 को घोषित प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के क्रम में 13 दिसंबर को विस्तारित परिणाम जारी किया। इसमें ओबीसी और एमबीसी वर्ग के 7145 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके अलावा 105 नॉन गैजेटेड और सरकारी कार्मिक (अभ्यर्थियों) को भी अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया। ओबीसी और एमबीसी अभ्यर्थियों की मांग पर आयोग ने 28 और 29 जनवरी को मुख्य परीक्षा कराना तय किया था। अब रामगढ़ विधानसभ चुनाव के चलते इसमें फिर संशोधन किया गया है।
फैक्ट फाइल...आरएएस परीक्षा-2018
23 अक्टूबर को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी-15044 (नॉन टीएसपी), 571 (टीएसपी)
13 दिसंबर को घोषित परिणाम के तहत अभ्यर्थी-7145
20 दिसंबर को घोषित, परिणाम के तहत अभ्यर्थी 105
मुख्य परीक्षा में बैठने वाले कुल अभ्यर्थी-22 हजार 865
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें