UGC NET 2019: 1 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, ऐसे कर सकते है अप्लाई

एनटीए की ओर से असिस्टेंट प्रोफैसर औऱ जूनियर रिर्सच फैलोशिप के लिए जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिस के   मुताबिक यूजीसी नेट (UGC NET) की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी। यूजीसी नेट जून 2019  परीक्षा के लिए आवेदन  की प्रक्रिया 1 मार्च 2019 से शुरू हो जाएगी। आवेदन करने की आखिरी 30 मार्च निर्धारित की गई है। पिछले बार की तरह इस बार भी परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड ही होगी। परीक्षा  20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून 2019 को आयोजित की जाएगी। नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 मई 2019 को जारी कर दिया जाएगा। वहीं नेट परीक्षा में दो पेपर होंगे और दोनों पेपर सिंगल सेशन में ही आयोजित किए जाएंगे


परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा। अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ (NET JRF) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 1 मार्च को आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया NTA NET की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर शुरू होगी। यूजीसी नेट परीक्षा के पैटर्न में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इस परीक्षा में 2 पेपर ही होंगे। पहला पेपर टीचिंग और रिसर्च एप्टीट्यूड और दूसरा पेपर आपके सब्जेक्ट (जो सब्जेक्ट आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन के समय था) का होता है।



07 Feb 2019

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top