Redmi Note 7 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Honor View 20 को मिलेगी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली: दुनिया के पहले 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन Redmi Note 7 को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले ख़बर आई थी कि इस हैंडसेट को 12 फरवरी को पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके लॉन्चिंग तारीख का अभी कई ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी Note 7 को लगातार टीज कर रही है जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि शाओमी अपने अगली लॉन्चिंग में इस स्मार्टफोन को जरूर पेश करेगा। कंपनी ने इस हैंडसेट को पिछले महीने ही चीन में लॉ़न्च किया है और इसे अब तक तीन बार फ्लैश सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। इतना ही नहीं फोन में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट करता है। इसमें हेडफोन जैक फीचर भी दिया गया है।

Redmi Note 7 कैमरा और कीमत

Redmi Note 7 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। चीन में Redmi Note 7 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की कीमत 999 युआन (10,999 रुपये) और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 युआन (12,400 रुपये )रखी गयी है, जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन (14,500 रुपये)रखी गयी है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से लेकर 14,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है। मालूम हो Honor View 20 को भारत में 46,100 रुपये की शुरुआती कीमत में पहले ही पेश किया जा चुका है, जो 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है। अब भारतीय बाजार में Redmi Note 7 के आने के बाद View 20 को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top