भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर 7 फरवरी को जोधपुर में होगी बाड़मेर जिले के शक्ति केंद्र संयोजक एवं समस्त मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी वह वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का होगा सम्मेलन ।
भाजपा की लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर 7 फरवरी को जोधपुर में बाड़मेर जिले का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। भाजपा जिला मिडिया प्रमुख भैराराम देवासी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की लोकसभा चुनाव को लेकर शक्ति केंद्र संयोजक व समस्त मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का सम्मेलन 7 फरवरी गुरुवार को प्रात 11 बजे जोधपुर के होटल अमृतम पैलेस डीपीएस चौराहा डाली बाई सर्कल जैसलमेर बाईपास रोड पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुख्य सानिध्य एवम जिला संगठन प्रभारी राजेन्द्र गहलोत एवं जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल के सानिध्य में आयोजित की जायेगी।
सम्मेलन में जिला कार्यकरणी के पदाधिकारी, विधानसभा प्रत्याशी 2018, वर्तमान व पूर्व सांसद, वर्तमान व पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, बोर्डो के पूर्व अध्यक्ष, सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी शक्ति केंद्र संयोजक, प्रधान, पूर्व प्रधान, मंडल प्रभारी, सभी मोर्चो के जिला अध्यक्ष, प्रकल्प व विभागों के प्रमुख व सयोंजक,नेता प्रतिपक्ष, समस्त पार्षद गण, वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला परिषद सदस्य प्रधान, उपप्रधान, पूर्व प्रधान इस सम्मेलन में भाग लेगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.