#इनको_जानिये

मोदी के केबिनेट मे वैसे तो एक से एक धुरंधर लोग शामिल हुए हैं मगर सबको समान रूप से आदर देते हुए जिस विशेष व्यक्तित्व की मै बात करने जा रहा हूँ वो है प्रताप चंद्र सारंगी जो बालासोर उड़ीसा से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद है। इन्हे "उड़ीसा का मोदी" भी कहा जाता है


इन्हे राज्यमंत्री का प्रभार मिला है यह असली आर्थिक रूप से पिछड़े है जिनके मन मे दिखावटी सांसदो की तरह जरा भी दिखावा नहीं है।


इलाके पर पकड़ होने के कारण ही लगभग 13000 वोटों से जीते है प्रतापचन्द्र सारंगी, आज भी झोपड़े में रहते है। 

श्री प्रताप चंद सारंगी 542 सांसदों में सबसे गरीब आर्थिक रुप से कमजोर सांसद हैं। जिनके पास मोबाइल नहीं है। झोपडी में निवास है । ग्राम पंचायत के हैंडपंप पर स्नान करते हैं । 12970 वोटों से अरबपति उम्मीदवार को हरा कर विजेता बने हैं । इन्होंने पूरा प्रचार सायकिल से किया इनकी सकल संपत्ति सवा लाख रुपये है।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top