स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल, 



पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर, 13 अगस्त। 
73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अंतिम रिहर्सल मंगलवार को आदर्श स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का बारिकी से अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने अंतिम अभ्यास के पश्चात् स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में बेरिकेटिंग, सफाई, बैठक, पेयजल, मंच की सजावट सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बिजली की पुख्ता व्यवस्था के साथ माइक की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी प्रातः 9 बजे ध्वजारोहरण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर आर.आई. देरावरसिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी.दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका, स्काउट तथा गर्ल्स गाइड दल की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर की ओर से महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। तत्पश्चात् स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के 1500 बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं समूह गान की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी कड़ी में स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के 100 बालचरों की ओर से आकर्षक पिरामिड प्रदर्शन होगा। इसके उपरांत दिव्यांग बालक की ओर से देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री चौधरी उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के पश्चात् देश की माटी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। इस दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो मेें विशेष योगदान देने वालो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके पश्चात् देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाएं सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देगी। जिले के प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

समारोह के दौरान नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों की ओर से आपदा एवं हवाई हमले की स्थिति में जानमाल की सुरक्षा के लिए नागरिकों को जागरूक एवं कैसे बचा जाए के संबंध में नागरिक सुरक्षा सुयुक्त अभ्यास की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के अंत में राष्ट्रगान होगा। अंतिम रिहर्सल के दौरान उपखंड अधिकारी बाड़मेर नीरज मिश्र, पुलिस उप अधीक्षक विजयसिंह, नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा, तहसीलदार जगदीशसिंह आशिया, एडीओ गुलाबसिंह, व्याख्याता मुकेश पचौरी, दीपसिंह भाटी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अंतिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ. बंशीधर तातेड ने किया।
14 Aug 2019

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top