बाड़मेर पवन पुत्र हनुमान पैदल यात्रा संघ बाड़मेर से रामदेवरा 26 अगस्त दोपहर 3:00 बजे आचार्यो के वास से संघ अध्यक्ष वचनसिंह (शोभसिंह) के नेतृत्व में रवाना होगा ।
संघ प्रवक्ता अजय आचार्य बताया कि बाड़मेर से रामदेवरा सेकड़ो पैदलयात्रियों का जत्था पवन पुत्र हनुमान पैदल यात्रा संघ 26 अगस्त दोपहर 3:00 बजे आचार्यो के वास से अध्यक्ष वचनसिंह (शोभसिंह) के नेतृत्व में रवाना होगा ।
जिसकी पूर्व तैयारियों को लेकर बाबा रामदेव जी के भक्तों द्वारा आज रविवार प्रातः 10 बजे बाबा रामदेव जी की ध्वजा लगाई गई। तत्पश्चात बाबा रामापीर की भव्य आरती कर प्रसाद चढ़ावा किया गया। इस मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश आचार्य, संघ उपाध्यक्ष प्रकाश आचार्य, कोषाध्यक्ष विक्रम आचार्य, सवाई आचार्य, दलपत आचार्य, जोगेंद्र, विक्रम, महेंद्र, अरविंद, मनु खान, जसराज खान, कमल, जोगेश, सुरेश गिरी व जितेंद्र आचार्य सहित कई भक्त गण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.