आचार्य व सुमन ने किया " विश्व पृथ्वी दिवस "पर पौधारोपण


#ASONEWS
Moolaram bisukala

आज दिनांक 22 अप्रैल 2020 बुधवार को विश्व शान्ति पुरस्कार सम्मानित धर्मचन्द आचार्य केकडी ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्राम रघुनाथपुरा, तहसील गंगरार, जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में पौधारोपण किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के मुरली सुमन, दिनेश मीणा व समाजसेवी देवी लाल ने भी पौधा रोपण किया। आचार्य ने बतलाया कि पृथ्वी हमारी नहीं बल्कि हम पृथ्वी के हैं।

हम सभी को पृथ्वी की रक्षा करनी चाहिए ।



Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top