कोरोना संकट में दिए 5 लाख 20 हजार रूपए राहत कोष में दान।


जोधपुर के वरुण धनाडिया ने कोरोना महामारी के संक्रमण से लड़ने में दिन रात एक कर पहले गरीबों और जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन बांटा, फिर समाज के प्रबुद्ध जनों को कोरोना के विरूद्ध संदेश देने के लिए एक सूत्र में बांधा, फिर आरोग्य सेतु ऐप को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयोजन किए और अब अपने बुजुर्ग दादा जी की बात मानते हुए पूर्व में तय तिथि पर विवाह तो किया परंतु प्रधानमंत्री Narendra Modi जी से प्रेरित होकर बहुत ही साधारण ढ़ंग से विवाह रचा कर विवाह पर आने वाले खर्च को PM Cares कोष में (4 लाख 1 हज़ार) और मुख्यमंत्री सहायता कोष में (1 लाख 1 हज़ार) सहायता राशी के रूप में देकर एक अदभुत उदाहरण सबके सामने प्रस्तुत किया है, जो कि बहुत ही प्रेरणात्मक है।



वरुण एक युवा नेता है और समाज सेवा से जुड़े काम करते रहते है। वरुण जी का अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग होकर कोरोना से लड़ने का जज़्बा बहुत ही सराहनीय है। छोटे भाई वरुण को नव विवाह की बहुत बहुत बधाई और आने वाले समृद्ध दांपत्य जीवन की ढेरों शुभकामनाएं।

#IndiaFightsCorona



Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top