मास्क व सेनेटाइजर का वितरण भी जारी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा शनिवार को सफाई क्षेत्र के कोरोना वॉरियर्स का भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी व नेता प्रतिपक्ष पृथ्वीराज चंडक के नेतृत्व में भाजपा पार्षद दल द्वारा सम्मान व बहुमान किया गया।
नगर परिषद उपनेता प्रतिपक्ष हरीश सोनी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना महामारी घोषित करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के साथ ही लॉकडाउन घोषित किया गया था। उसके बाद से ही विपरीत हालातों में भी शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से रखते हुए नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा इस महामारी दौरान भी सेवा का भाव मन मे रखते हुए कोरोना वॉरियर्स भूमिका बखूबी निभाते हुए शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रखी।
जिसके चलते इन कोरोना वॉरियर्स का हौसला अफजाई करने के लिए आज नगर परिषद आयुक्त, सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि जमादारों को माला व साफा पहनाकर समानित किया गया तथा जमादारों को उनके क्षेत्र में काम कर रहे कर्मचारियों के लिए मास्क का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पार्षद कमला देवी, दरिया चौधरी, उषा भार्गव, प्रकाश खत्री, सुनील सिंघवी, रमेश सिंह ईन्दा, खेतपुरी, कैलाश आचार्य, लक्ष्मण जीनगर, बांकाराम चौधरी, ओमप्रकाश जाटोल, नरपतसिंह धारा, लक्ष्मण सियाग, दुर्गेश माली, धर्मेंद्र फुलवरिया ने सहयोग किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.