*बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन की अपील के बाद अब तक 36 ट्रक चारे की हुई घोषणा*
*भामाशाह देवाराम जाणी ने पाँच ट्रक समेत कई दानदाता कर रहे है सहयोग*
*भामाशाह देवाराम जाणी ने पाँच ट्रक समेत कई दानदाता कर रहे है सहयोग*
बाड़मेर 22 अप्रैल 2020
नंदी गौशाला बाड़मेंर जिसमें बाड़मेर शहर की गलियों में घूम रहे निराश्रित गौवंश को रखा जा रहा है अब तक करीब 2000 गौवंश का पालन नंदी गौवंश में हो रहा है नंदी गौशाला में लगातार बढ़ रही गौवंश की संख्या को देखते हुए चारे की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको लेकर बाड़मेर के भामाशाहों,दानदाताओं को आगे आकर गौशाला में सहयोग की अपील दो दिन पूर्व बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने की थी जिस पर बाड़मेर के कई भामाशाह एवम् दानदाता आगे आये है ।
कुडला सरपंच प्रतिनिधि एवम भामाशाह देवाराम जाणी ने 5 ट्रक चारा नंदी गौशाला में दिया है इसी प्रकार पार्षद लक्ष्मी कंवर जयमलसिंह ने 2 ट्रक चारे 51 हजार की राशि का चेक विधायक महोदय को सौपा ।
कुडला सरपंच प्रतिनिधि एवम भामाशाह देवाराम जाणी ने 5 ट्रक चारा नंदी गौशाला में दिया है इसी प्रकार पार्षद लक्ष्मी कंवर जयमलसिंह ने 2 ट्रक चारे 51 हजार की राशि का चेक विधायक महोदय को सौपा ।
इसी प्रकार भामाशाह स्वरूप सिंह उण्डू, देवाराम आरआई,जोगेंद्र गौड़,भूराराम मायला, नंदराम चौधरी,दौलतराम चौधरी,स्वरूपसिंह मारुडी,संजय जैन,अमराराम गोदारा,देवीलाल जाखड़,कुम्भाराम माकड़, महावीरसिंह चुली,धनराज सोनी,चेनाराम माली,गोपाल सिंधी,फतेहसिंह शिवकर,निरंजनप्रताप भदरू, दलपतसिंह राजपुरोहित,हाथीसिंह कपूरड़ी,अनिल मेहता,समंदरसिंह नोसर,जसराज नामा,कपिल वडेरा,देवीसिंह जसाई,रतनसिंह मगरा,महावीर बोहरा एक्सईएन,वीरचंद सोनी एक्सइएन ने एक -एक चारे की ट्रक नंदी गौशाला में देने की घोषणा की है इस प्रकार दानदाता ओमप्रकाश बिश्नोई ने 2 ट्रक चारे की घोषणा नंदी गौशाला में देने की घोषणा की ।
इस प्रकार अब तक 36 ट्रक चारा नंदी गौशाला को देने की घोषणा हो चुकी है ।प्रत्येक भामाशाह ने एक ट्रक की 25 हजार की राशि गौशाला को दान दी है।
इस प्रकार अब तक 36 ट्रक चारा नंदी गौशाला को देने की घोषणा हो चुकी है ।प्रत्येक भामाशाह ने एक ट्रक की 25 हजार की राशि गौशाला को दान दी है।
विधायक जैन ने कहा कि बाड़मेर के गौभक्त लगातार गौशाला में सहयोग कर रहे है हम सभी का प्रयास है कि कोरोना के इस विश्वव्यापी संकट में हम अपना सहयोग कर मूक प्राणियों,जरूरतमंदों की सेवा करें ताकि इनके जीवन पर कोई संकट नही आये ।जैन ने सभी दानदाताओं,भामाशाहों से अपील की है कि नंदीगोशाला की सहायता में अपना योगदान दे ।।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें