कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग फोल्डर में जारी की गई हैं.....
जयपुर।
NCERT ने गूगल ड्राइव पर किताबें अपलोड की हैं। ये किताबें पीडीएफ और फ्लिपबुक्स फॉर्मेट में भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई हैं। किताबें गूगल ड्राइव पर कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग फोल्डर में जारी की गई हैं। क्लास 11 और 12 के लिए आट्र्स, कॉमर्स और साइंस में सभी विषयों की किताबें उपलब्ध हैं। फोल्डर पर क्लिक कर विषयों की लिस्ट खुलेगी, इसमें से विषय की किताब को चुनना होगा। फिर नई फाइल खुलेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
*तीन महीने की फीस माफ करे सरकार*
सरकार को फीस स्थगित करने के बजाय माफ करने पर फैसला लेना चाहिए। निजी स्कूल तीन माह की फीस माफ करें। फीस माफी को लेकर अब कांग्रेस कार्यकर्ता ही मांग उठाने लगे हैं। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी फीस माफ करने की मांग उठा चुके हैं। प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स न्यू फोरम के अध्यक्ष और जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सोनू गुप्ता मंगल का कहना है कि मध्यम वर्गीय परिवारों का घर चलाना मुश्किल हो रहा है। एेसे में वे फीस कहां से देंगे। सरकार को तुरंत प्रभाव से तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला लेना चाहिए।
📔 *राजस्थान यूनिवर्सिटी में नहीं होगी ऑनलाइन पढ़ाई*
आदेश भी वापस ले लिए गए हैं.....
जयपुर
राजस्थान यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई नहीं होगी। विद्यार्थियों तक कंटेंट पहुंचाने के लिए बनाई कमेटियां काम होने से पहले ही हटा दी हैं। साथ ही आदेश भी वापस ले लिए गए हैं। इस बारे में कुलपति प्रो आर के.कोठारी का कहना है कि सिर्फ सेमेस्टर सिस्टम वाले विद्यार्थियों का ही कोर्स बचा है। 1 जून से फोर्थ सेमेस्टर की टीचिंग शुरू करवा देंगे। 20 से 25 के बीच में सेकंड और फोर्थ सेमेस्टर के एग्जाम करवाएंगे। एेसे में ऑनलाइन पढ़ाई की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि छुट्टियां भी घोषित कर दी गई हैं।
*वर्क फ्रॉम होम के जरिए अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को मिलेंगे प्रशंसा पत्र*
उच्च शिक्षा में वर्क फ्रॉम होम के जरिए सराहनीय कार्य करने वाले प्रदेश के सरकारी शिक्षकों को कॉलेज आयुक्तालय स्तर से प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे। जबकि आदेश की अवहेलना करने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी किए जाएंगे। वहीं वार्षिक कार्य प्रतिवेदन (एसीआर) में इस कार्य को भरवाया जाएगा। इसके लिए कार्मिक विभाग को अभिशंषा भेजी गई है। कॉलेज आयुक्तालय ने अब ई व्याख्यान के लिंक, मासिक प्रश्न पत्र, मॉडल प्रश्न पत्र, वॉट्सएप ग्रुप और इसके जरिए लाभार्थी विद्यार्थियों की संख्या संबंधी रिपोर्ट मांगी है। शिक्षकों ने अभी तक सराहनीय कार्य किया है। छुट्टियों का सदुपयोग कर वे विद्यार्थियों के लिए अधिक तत्परता से कार्य करें। ताकि ऑनलाइन एजुकेशन के प्रति रुझान बढ़ सके।
भंवर सिंह भाटी, उच्च शिक्षा मंत्री

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें