01 May. 2020 10:04
Patrika
मिड-डे मील बनाने पर अब ज्यादा मिलेगी राशि
-एक अप्रेल से बढ़ी हुई राशि मिलेगी स्कूलों को
श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते देश भर में लॉकडाउन चल रहा है। इस कारण सभी स्कूल बंद है लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मिड-डे मील योजना में प्रति विद्यार्थी के हिसाब से राशि में इजाफा किया है। इसमें कक्षा एक से पांचवीं तक 49 पैसे प्रति विद्यार्थी और कक्षा छह से आठवीं तक 74 पैसे प्रति विद्यार्थी के हिबाब से राशि में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही 10.99 प्रतिश्ता कुकिंग कॉस्ट भी बढ़ाई गई है। यह बढ़ी हुई राशि एक अप्रेल 2020 से लागू होगी।
श्रीगंगानगर जिले में 1923 स्कूलों में एक लाख 43 हजार 862 विद्यार्थियों को मिड-डे मील योजना में पोषाहार दिया जाता है।
दोनों का होता है हिस्सा--मिड-डे मील तैयार करने के लिए दी जाने वाली कुकिंग कास्ट में केंद्र और राज्य दोनों का हिस्सा होता है। इसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देती है।
अब यह राशि मिलेगी।
-कक्षा एक से पांचवीं तक- 4.97 पैसे
-कक्षा छह से आठवीं तक- 7.45 पैसे
पहले यह राशि मिलती थी
-कक्षा एक से पांचवीं तक- 4.48 पैसे
-कक्षा छह से आठवीं तक- 6.71 पैसे
फैक्ट फाइल
-जिले में पोषहार बनता है- 1923 विद्यालयों में
-जिले में पोषाहार से लाभान्वित विद्यार्थी-
1 लाख 43 हजार 862
-एक साल में पोषाहार पर राशि खर्च होती है-40 करोड़
कितनी मिलती है राशि
-जिले में पोषाहार पकाने वाले कुक-3115
-प्रति कुक को पोषाहार पकाने की राशि मिलती है- 1320

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें