बाड़मेर 23 मई। 
कोरोना से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका है सोशियल डिस्टेसिंग एवं वस्तुओं को कम से कम छूना इसी मकसद से शनिवार को पुलिस कोतवाली में पैरों से चलने वाला हैंडवाशर भाजपा नगर मंडल की प्रेरणा से भामाशाह कमल सिंहल (मिठाई व्यवसायी) द्वारा भेंट किया गया। नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मोदी ने बताया कि पुलिस प्रशासन भी कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार सेवाए दे रहे है एवम इनके स्वास्थ्य की चिंता करना भी हमारा दायित्व बनता है । बाङमेर शहर कोतवाली में लोगो की आवाजाही भी ज्यादा होती है। इसलिए पैरों से संचालित होने वाला हैंडवाशर दिया गया है। मशीन देने वाले भामाशाह कमल सिंहल ने बताया कि मैन एक वीडियो बीएसएफ का देखा था उसको देखकर इस मशीन का निर्माण करवाने की प्रेरणा मिली जिससे मैंने अपनी दुकान के लिए ऐसा सिस्टम बनाने के लिए प्रयास किया इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश मोदी से बात हुई तो उन्होंने इस तरह की एक मशीन को पुलिस कोतवाली में भेंट करने की सलाह दी। जिस पर हमने एक मशीन ओर बनाई एवम थानाधिकारी रामप्रताप सिंह को भेंट की। इस अवसर पर भामाशाह कमल सिंहल, नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक, नगर प्रवक्ता आनंद पुरोहित, पार्षद सुनील सिंघवी, हरीश सोनी, प्रदीप शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top