from facebook wall of sucess point bmr
भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पे एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई , कैसे हुई बढ़ोतरी , क्या पेट्रोल ,डीजल महंगा हो गया ? ,और इसका आम आदमी पे क्या असर पड़ेगा :
भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पे एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई , कैसे हुई बढ़ोतरी , क्या पेट्रोल ,डीजल महंगा हो गया ? ,और इसका आम आदमी पे क्या असर पड़ेगा :
- केंद्र सरकार ने पेट्रोल पे एक्साइज ड्यूटी(excise duty) 10 रुपये बढ़ाई और डीजल पे excise duty 13 रुपये बढाई ।
1. भारत में क्या क्या टैक्स लगते है ,और कैसे पेट्रोल , डीजल की कीमतें बढ़ती है , उदहारण सहित (नीचे लिखी सभी कीमते एकदम सटीक नही है ,लेकिन इसे अच्छे से समझा जा सकता है) :-
-A. Base price :- सबसे पहले भारत मे कच्चा तेल (crude oil) विदेशो से आयात (import) किया जाता है तेल कंपनियों द्वारा ,विदेश में तेल के दिये गए पैसे + इस कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल में बदलने का रिफाइनरी का खर्च + और अब इस कच्चे तेल पे custom duty + ट्रांसपोर्ट का खर्चा + और तेल कंपनियों का कमीशन या मुनाफा, इत्यादि जो लगता है उसे Base price कहते है ।
- भारत मे यह Base price हालही की कीमतों के हिसाब से लगभग पेट्रोल पे 17 रुपए प्रति लीटर और डीजल पे 18 रुपये प्रति लीटर है ।
2. Excise duty :- अब जब रिफाइनरी से पेट्रोल ,डीजल बाहर जाता है तब केंद्र सरकार Central Excise Tarrif Act, 1985 के तहत इनपे excise duty लगाती है . इसमे मोटे तौर पे तीन किस्म की ड्यूटी आती है :-
a.Normal excise duty - इसमे कोई बदलाव नही किया गया है ,जो कि अभी भी करीब 3 रुपये ही है पेट्रोल और डीज़ल दोनो पे ।
b.Special excise duty - यह पेट्रोल पे पहके 10 रुपये प्रति लीटर थी और अब बढाके 12 रुपये प्रति लीटर करदी गयी है यानी 2 रुपये की वृद्धि हुई इसमे ।
- यह डीजल पे पहले 4 रुपये प्रति लीटर थी और अब बढाके 9 रुपये प्रति लीटर करदी गयी है , यानी 5 रुपये की वृद्धि ।
C. Road cess(उपकर) :- यह पहले पेट्रोल और डीजल दोनो पे 10 रुपये प्रति लीटर थी और अब बढाके दोनो पे 18 रुपये प्रति लीटर करदी गयी है , यानी 8 रुपये की बढ़ोतरी ।
NOTE:- मतलब पेट्रोल पे कुल Excise duty बढ़ी, 2+8= 10 रुपये ,
- और डीजल पे कुल Excise duty बढ़ी , 5+8= 13 रुपये
- यहां तक पेट्रोल की कुल कीमत हुई = 17 रुपये (Base price) + 33 रुपये excise duty = 50 रुपये प्रति लीटर ।
NOTE:- 32 रुपये excise duty = 3 रुपये Normal excise duty + 12 रुपये special excise duty + 18 रुपये Road cess .
- इसी प्रकार डीजल की कीमत हुई = 18 रुपये (Base price) + 34 रुपये (excise duty) = 52 रुपये प्रति लीटर ।
NOTE:- 34 रुपये excise duty = 3 रुपये Normal excise duty + 13 रुपये special excise duty + 18 रुपये Road cess .
3. पेट्रोल, डीजल बेचने वाले पेट्रोल पंप का कमीशन :- यह पेट्रोल पे लगभग 4 रुपये है और डीजल पे लगभग 1 या 2 रुपये है ।
- अब तक पेट्रोल की कीमत = 17+33+4 = 54
- अब तक डीजल की कीमत = 18+34+1= 53
4. VAT - Value added tax - यह टैक्स राज्य सरकारों द्वारा लगाया जाता है , जब पेट्रोल पंप वाला तेल बेचेगा राज्य में तब उसे यह टैक्स राज्य सरकार को देना पड़ेगा ।
- सभी राज्यो की VAT की दर अलग होती है
- सभी राज्यो में डीज़ल पे अलग और पेट्रोल पे अलग प्रकार की VAT लगाने की दर है ।
A. दिल्ली में अभी VAT की दर बढाई है ,उसका उदाहरण लेते है :-
- दिल्ली में पहले पेट्रोल पे 27% VAT लगता था अब 30% कर दिया है , यानी अब नागरिक को पेट्रोल जिस भाव मे मिलेगा वह है 54 + 30% VAT = लगभग 70 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली में पहले डीजल पे 16% VAT था मतलब तब डीजल की कीमत होती = 53 + 16% VAT = लगभग 60 रुपये के आस पास , लेकिन अब दिल्ली में डीजल पे भी 30% VAT लगा दिया गया है तो अब डीजल की कीमत हुई = 53 + 30% VAT = लगभग 68 रुपये ।
- कुल मिलाके पेट्रोल और डीजल पे लगभग 4 प्रकार से पैसे चार्ज किये जाते है :-
1. custom duty और रिफाइनरी का मुनाफा
2. Central Excise tax
3. पेट्रोल पंप वाले का कमिशन
4. राज्यो का VAT .
5. क्या अब भारत मे पेट्रोल ,डीजल महंगा हो गया :-
- जी नही भारत मे अब भी वही दाम है पेट्रोल ,डीजल का जो पहले था , क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत जरूर गिरी है , लेकिन जितना सस्ता बाहर से तेल भारत सरकार को मिला उतने के बराबर सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया , और यह बीच का मुनाफा सरकार को जाएगा न की आम नागरिक को ।
- आम नागरिक को अभी भी वही दाम देने पड़ेंगे।
6. सरकार को क्या फायदा होगा इससे :-
- सरकार अगर एक रुपया भी बढ़ती है तेल पे तो उसे सालाना 13000 से 14000 करोड़ तक का मुनाफा होता है .
- और अभी जो टैक्स बढ़ाये है सरकार ने उससे लाघभग 1.6 लाख का फायदा सरकार को होगा , लेकिन यह फायदा भी तब होगा जब लॉकडाउन से पहले की तरह पेट्रोल और डीजल में बिक्री होगी , वरना नही होगा इतना मुनाफा ।
- यह सरकार ने इसलिए किया क्योंकि लॉकडाउन में सभी काम बंद पड़े है और इससे सरकार की कुछ आय बढ़ जाएगी जिससे इस कोरोना की लड़ाई से उभरने के लिए सरकार को भी मदद मिलेगी ।
stayhome#like#share#current affairs by ajit singh👍

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें