नेवरा गांव निवासी मगसिंह चौहान की दोनों किडनियां खराब हो चुकी है। अब उनकी पत्नी की किडनी ट्रांसप्लांट की जाएगी। चार दिन पहले तक मगसिंह इस बात से परेशान थे कि पत्नी की किडनी मिल जाएगी लेकिन डॉक्टरों द्वारा बताया गया 10 लाख रुपए का खर्चा कहां से लाएंगे।

भास्कर ने उनकी यही पीड़ा प्रकाशित की। इसके बाद भामाशाहों ने सहयोग के लिए झड़ी लगा दी। तीन दिन में 45 लाख रुपए से ज्यादा की राशि उनके खाते में आ चुकी है। पहले दिन 20 लाख रुपए की सहायता राशि जमा हुई थी। वहीं, दो दिन में 25 लाख रुपए से ज्यादा मदद मिल चुकी है।

अब परिवार ने भामाशाहों, विभिन्न संगठनों व लोगों से अपील की है कि उपचार के लिए जरूरत से ज्यादा रुपए मिल चुके हैं। अब यह मदद बंद की जाए और किसी दूसरे जरूरतमंद के काम आए। मगसिंह व उनके परिवार ने कभी यह नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मदद के लिए आगे आएंगे। रविवार शाम 5 बजे तक मदद का आंकड़ा 45 लाख के पार पहुंच गया, इसमें 42 लाख 47 हजार बैंक खाते में तथा लगभग ढाई लाख रुपए रोकड़ आ चुके हैं।

पीड़ित मगसिंह चौहान ने भामाशाह एवं भास्कर का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए लोगों से आह्वान किया है कि उनको जितनी राशि की जरूरत थी उससे कई गुणा अधिक राशि का सहयोग उनको मिल चुका है, अब सहयोग करने की जरूरत नहीं हैं। अब बैंक खाते में राशि डालना बंद कर दें ताकि भविष्य में मेरे जैसे किसी अन्य जरूरतमंद को सहयोग कर सकें।

गायक कलाकार ने लाइव भजन सुनाकर 2.50 लाख की मदद कराई

कांस्टेबल व गायक कलाकार जगदीश भंवाल घेवड़ा ने फेसबुक पर भजनों की लाइव प्रस्तुति देते हुए मगसिंह चौहान को लोगों से आर्थिक मदद करने का आह्वान किया। जिसे 2 लाख 63 लोगों ने देखा और श्रोताओं ने दो से ढाई लाख रुपए की मगसिंह चौहान को आर्थिक मदद भी की।

गायक कलाकार भंवाल के इस कार्यक्रम का भाजपा नेता त्रिभुवन सिंह भाटी, ओमप्रकाश तापू, बलवीर सिंह भाटी, भरतसिंह भाटी, हरनारायणसिंह हरढाणी, जसाराम जाणी, अनोप धतरवाल,भागीरथ नैण, प्रेम सिंह बैरड, छात्र नेता जगदीश जाखड़, लक्षमण जाखड़ सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की। पीड़ित मगसिंह चौहान के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए भास्कर का आभार जताया है।
लोहावट. दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर से प्रेरित होकर किडनी पीड़ित मगसिंह को संबल देने के लिए मगरा निवासी शंकरलाल बेनीवाल ने 3 हजार रुपए का चैक उनके खाते में जमा कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Both the kidneys of Magasingh Chauhan of Nevra village were spoiled, the doctors had told the cost of 10 lakhs, after publishing the news in Bhaskar, in 3 days, 45 lakhs got help.
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top