कोरोना संकट के तहत हुए लॉकडाउन में कोटा-बीना रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी रुक गया था। अब अनलाॅक 1.0 के तहत यह काम वापस शुरू हो गया है। रेल लाइन के दोहरीकरण के बाद जिले में विकास को गति मिल सकेगी। दोहरीकरण से ट्रेनों की संख्या के साथ-साथ लोगों को अन्य रूटों पर यात्रा करने के लिए भी सुविधा मिल सकेगी।

दोहरीकरण का कार्य अब शुरू होने से लोगों को रोजगार भी मिलने लगा है। कोटा से रूठियाई के बीच 164 किलोमीटर के दोहरीकरण का कार्य इस साल के आखिर में पूरा होने की उम्मीद है।

रेलवे के सेक्शन इंजीनियर अमरसिंह डांगी ने बताया कि कोटा सेक्शन के तहत सालपुरा से बारां के बीच 42 किमी व सोगरिया से भौंरा के बीच 29 किमी में दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। सीआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद इस ट्रैक पर ट्रायल के बाद ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया था।

अब बारां से भौरां के बीच लाइन दोहरीकरण का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण काम ठप रहा था। अनुमति मिलने के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है। अभी हाल ही में पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम पी शैलेंद्र सिंह की ओर से इस ट्रैक का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान जीएम ने टीम को काम में तेजी लाने सहित आवश्यक निर्देश दिए थे।

यह फायदा...जिले से नई ट्रेनों का हो सकेगा संचालन
इंजीनियर डांगी ने बताया कि कोटा-रूठियाई सेक्शन पर कालीसिंध और पार्वती नदी पर पुल का निर्माण अब अंतिम दौर में है। इस साल के अंत तक कोटा सेक्शन के अंतर्गत सभी का र्यो को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इसके बाद सीआरएस के निरीक्षण के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
बारां स्टेशन से भौरां के बीच दोहरीकरण के लिए ट्रैक के पास में दूसरे ट्रैक के लिए बेस तैयार किया जा रहा है। दोहरीकरण के बाद जिले से होकर नई ट्रेनों के संचालन शुरू होने की उम्मीद है तथा ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। अभी रूट पर ट्रेनों का संचालन नहीं होने से काम तेजी से कर रहे हैं। जिले के छबड़ा, अंता व कवाई में थर्मल पावर स्टेशन हाेने से मालगाड़ी भी समय पर पंहुचेगी।

दोहरीकरण के बाद खड़ी नहीं रहेंगी ट्रेनें, बचेगा समय
कोटा-रुठियाई सेक्शन पर दोहरीकरण का कार्य पूरा हाेने पर स्टेशनो पर ट्रेनों काे अनावश्यक रूप से खड़ा नहीं किया जाएगा। इससे ट्रेनें समय पर चल सकेंगी। अभी एक ही लाइन होने से ट्रेनों काे क्राॅसिंग के लिए स्टेशन पर रोका जाता है। दोहरीकरण बाद बारां स्टेशन पर ट्रेनो के ठहराव होने की उम्मीद है।

अभी कोटा से रुठियाई सेक्शन पर 18 ट्रेनो का संचालन होता है, ऐसे में अप-डाउन में 36 ट्रेनों का संचालन होता है। इनमें से 15 ट्रेनाें का ठहराव बारां स्टेशन पर होता है। शेष तीन हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस और अजमेर-भागलपुर ट्रेन का ठहराव बारां में नहीं होता है। हालांकि अभी लॉकडाउन की शुरुआत से अब तक रूट पर सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। दोहरीकरण के बाद बारां स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव की उम्मीद है।

बारां स्टेशन पर बनेगा नया चौथा प्लेटफार्म
जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन जल्द ही नए रूप में दिखेगा। रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही विस्तार भी किया जाएगा। तैयारियां की जा रही हैं। दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद रूट पर ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा। इसको लेकर रेलवे की ओर से रूट के प्रमुख स्टेशनों पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

लोगों की सुविधाओं को देखते हुए स्टेशन पर एक और प्लेटफार्म का निर्माण करवाया जाएगा। इसके बाद स्टेशन पर कुल चार प्लेटफार्म हो जाएंगे। इसी के साथ तेल फैक्ट्री की ओर से स्टेशन पर आने-जाने के लिए द्वितीय प्रवेशद्वार भी खोला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kota-Bina double line will be completed by December, trains will increase speed
Via Dainik Bhaskar https://ift.tt/1PKwoAf

Advertisement

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
Top